कल पीएम मोदी द्वारका में करेंगे IICEC उद्घाटन, ट्रैफिक पुलिसने जारी की एडवाइजरी; इन रास्तों से बचकर निकलें
एडवाइजरी के मुताबिक, एनएच-48 से निर्मल धाम नाला तक का मार्ग पूरे दिन प्रभावित रहेगा। यात्रियों को NH-48 से निर्मल धाम नाला की ओर जाने से बचने की सलाह दी है।

प्रधानमंत्री रविवार को द्वारका में बनाए गए इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एवं एक्सपो सेंटर (यशोभूमि) का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के अलावा बड़ी संख्या में वीआईपी भी शामिल होंगे। इसके चलते सुबह से शाम तक एनएच-48 से निर्मल धाम तक का यातायात प्रभावित रहने की आशंका है।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, उद्घाटन कार्यक्रम में जाने वाले लोग धौलाकुआं से एनएच-48 का इस्तेमाल करते हुए जाएंगे। इसके चलते दिल्ली-गुरुग्राम के बीच रविवार को वीआईपी लोगों की आवाजाही रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सुझाव दिया है कि वह एनएच-48 से नजफगढ़ जाने के लिए बिजवासन-नजफगढ़ रोड का इस्तेमाल करें।
नजफगढ़ और द्वारका से एनएच-48 जाने वाले धुलसिरस चौक से द्वारका सेक्टर-23 होते हुए रोड नंबर 224 पर जा सकते हैं। द्वारका से गुरुग्राम की तरफ जाने वाले धुलसिरस रोड से बामनौली गांव होते हुए बिजवासन-नजफगढ़ रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। द्वारका और पालम इलाके में रहने वाले लोग पालम फ्लाईओवर के रास्ते आवाजाही कर सकेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाने वालों को अतिरिक्त समय लेकर निकलने की सलाह दी है।
