बाहरी दिल्ली में बनेगी 7 हजार ट्रकों की पार्किंग, यहां कर सकते हैं ई-नीलामी के लिए आवेदन
बाहरी दिल्ली के नरेला, बवाना, अलीपुर समेत आसपास के इलाकों में ट्रकों और अन्य बड़े मालवाहक वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी है। कुल 70 पार्किंग स्थल तैयार किए जाएंगे।

बाहरी दिल्ली के नरेला, बवाना, अलीपुर समेत आसपास के इलाकों में ट्रकों और अन्य बड़े मालवाहक वाहनों के लिए 70 पार्किंग स्थल तैयार किए जाएंगे। इनकी क्षमता 100-100 वाहनों की होगी। सात हजार ट्रकों की पार्किंग बन जाने से ट्रक चालकों को सहूलियत होगी। इन पार्किंग के प्लॉट की ई-नीलामी होगी जिसके माध्यम से ये प्लॉट उपलब्ध हैं। 70 से ज्यादा पार्किंग के लिए ई-निविदा आमंत्रित की गई है।
ई-निविदाएं आमंत्रित
दिल्ली नगर निगम द्वारा संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में 130 व्यावसायिक प्लॉट और निगम के अधिकार क्षेत्र में 70 आधिकारिक पार्किंग की जगहों के लिए ई-निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। निगम के एकीकरण के बाद निगम ने 99 साल के लीजहोल्ड आधार पर संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर फेज- एक में इन 130 वाणिज्यिक भूखंडों के लिए बोलियां आमंत्रित करते हुए ई-नीलामी शुरू की है।
ई-नीलामी में ये प्लॉट हैं उपलब्ध
भूखंडों का आवंटन एनआईसी पोर्टल/वेबसाइट यानी https //eauction.gov.in पर ई-नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से होगा। इस ई-नीलामी के अंतर्गत 102.62 से 440 वर्ग मीटर तक के प्लॉट उपलब्ध हैं। इनकी शुरुआती कीमत 1,38,600 रुपये प्रति वर्ग मीटर है।
सड़क के बीच में सेंट्रल वर्ज
लोगों को धूमने के लिए इस सड़क का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। सड़क के बीच में सेंट्रल वर्ज लगाए जाएंगे। इसके साथ ही गमले लगाकर हरियाली भरा बनाया जाएगा। पूरी सड़क पर दो जगह छोटे छोटे फव्वारे भी लगाए जाएंगे। सड़क के दोनों तरफ टाइल्स लगाकर गमले और पेड़ लगाए जाएंगे। इसके साथ डिजाइनर पोल लगाकर लाइट लगाई जाएगी। वहीं, सड़क के दोनों तरफ बेंच भी लगाई जाएंगी ताकि लोग इनपर बैठकर मौज मस्ती कर सके।
पार्किंग स्थलों पर अतिक्रमण और अवैध कब्जा
जीडीए के मुख्य अभियंता, आरके गुप्ता की कहना है कि, कमेटी को सर्वे के दौरान पार्किंग स्थलों पर अतिक्रमण और अवैध कब्जा मिला है। इसी कारण वाहन सड़कों के किनारे खड़े होते हैं। इससे जाम की समस्या रही है। अब वहां इस समस्या को दूर करने के लिए इस क्षेत्र को व्हीकल फ्री जोन बनाने की योजना बनाई है, जिस पर आगे कार्य किया जाएगा।
