सफदरजंग अस्पताल में अब शाम को भी चलेगी ओपीडी, क्या होगी टाइमिंग, कब से पंजीकरण?
सफदरजंग अस्पताल में अब शाम को भी ओपीडी चलेगी। क्या होगी टाइमिंग, कब से शुरू होगा पंजीकरण? केंद्र सरकार के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर अतुल गोयल ने सोमवार को इसे मरीजों को समर्पित किया।

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है। अब सफदरजंग अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए शाम के वक्त भी ओपीडी में मरीजों को दिखाने का मौका मिलेगा। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर अतुल गोयल ने सोमवार को सफदरजंग अस्पताल पहुंचकर शाम की ओपीडी को मरीजों के लिए समर्पित कर दिया।
3 अक्टूबर से शुरू होगा इलाज
अब यह ओपीडी सेवा पूरी तरह तैयार है और 3 अक्टूबर से इसमें मरीज इलाज के लिए आ सकेंगे। सफदरजंग अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ वंदना तलवार ने बताया कि कोविड के दौरान अस्थाई ढांचे के साथ मेक शिफ्ट अस्पताल बनाया गया था, जहां पर अब इवनिंग ओपीडी की शुरुआत की जाएगी।
दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक इलाज
ओपीडी में दिखाने के लिए मुख्य ओपीडी में सुबह 8 बजे से 11 बजकर 30 मिनट तक पंजीकरण होता है। अगर मरीज यहां नहीं पहुंच पाए तो वो 11:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक शाम को ओपीडी के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं। यहां पर इलाज दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होगा।
विभागों के लिए शुरू की जा रही सेवा
सफदरजंग अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वंदना तलवार के मुताबिक, अभी यह सेवा कुछ ही विभागों के लिए शुरू की जा रही है। मेडिसिन, जनरल सर्जरी और पीडियाट्रिक विभाग में दिखाने आ रहे मरीजों को आगामी तीन अक्टूबर से शाम की ओपीडी में पंजीकरण शुरू हो जाएगा।
मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में न केवल स्थानीय वरन यूपी-बिहार, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के अलावा कई अन्य राज्यों के लोग इलाज कराने आते हैं। ऐसे में सुबह की ओपीडी में कई लोगों का इलाज नहीं हो पाता है। ऐसे लोगों के लिए अस्पताल की शाम की ओपीडी राहत देगी।
