Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi news bulldozer action by mcd at rau coaching centre in presence of huge protest gathering

MCD का ऐक्शन, राव कोचिंग सेंटर का गेट हटाया, मदनगीर इलाके में 150 अवैध निर्माण भी ध्वस्त

ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे के बाद एमसीडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। भारी विरोध प्रदर्शन के बीच राऊ के कोचिंग सेंटर पर एमसीडी द्वारा बुलडोजर चलाया गया। पढ़ें यह रिपोर्ट...

MCD का ऐक्शन, राव कोचिंग सेंटर का गेट हटाया, मदनगीर इलाके में 150 अवैध निर्माण भी ध्वस्त
Krishna Bihari Singh राहुल मानव, नई दिल्लीWed, 31 July 2024 01:39 PM
हमें फॉलो करें

ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे के बाद एमसीडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। नगर निगम प्रशासन ने बुधवार को ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित राव कोचिंग सेंटर के गेट को बुलडोजर से गिरा दिया। निगम प्रशासन ने इस क्षेत्र में कई कोचिंग सेंटर की तरफ से बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाए गए नालों को ढकते हुए, उसके ऊपर किए गए अवैध निर्माण को भी तोड़ दिया है। इसी तरह अन्य जगहों पर सीलिंग की कार्रवाई जारी है।

मदनगीर इलाके में 150 अवैध संरचनाओं को हटाया
निगम ने दक्षिण जोन के मदनगीर वार्ड में बुधवार कोई कई जगहों से अवैध कब्जे को हटाया। जेसीबी मशीनों से इस इलाके में 150 अवैध संरचनाओं और 72 टीन के शेड को हटा दिया गया। इस कार्रवाई में कई सामान भी जब्त किए गए। अधिकारियों के अनुसार, मदनगीर में शीतला माता मंदिर के पास और गुरुद्वारा रोड से सटे बाजारों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया।

अवैध ठेलों और दुकानों पर कार्रवाई
मदनगीर इलाके में सड़क के दोनों किनारे और फुटपाथ पर लगे कई अवैध ठेलों और दुकानों पर कार्रवाई की। डॉ. अंबेडकर नगर स्थित निगम के स्कूल की दीवारों से भी अतिक्रमण को हटाया। दिल्ली पुलिस, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी और बीएसईएस के अधिकारी कार्रवाई के दौरान उपस्थित रहे। इसी तरह से दिल्ली के सभी जोनों में अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

 

वहीं ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे के बाद सिविल सेवा अभ्यर्थियों व छात्रों का प्रदर्शन बुधवार को चौथे दिन भी जारी रहा। इस बीच अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को सिविल सेंटर में निगम आयुक्त अश्विनी कुमार से मुलाकात की। अभ्यर्थियों ने आयुक्त को दिल्ली में संचालित होने वाले कोचिंग सेंटर, पीजी और पुस्तकालयों में खराब सुरक्षा व्यवस्था से अवगत कराया। साथ ही छात्रों को हर दिन इन केंद्रों में होने वाली दिक्कतों के बारे में भी आयुक्त को जानकारी दी। 

अभ्यर्थियों ने आयुक्त से मांग करते हुए कहा कि ओल्ड राजेंद्र नगर की तरह ही दिल्ली में कई जगहों पर जैसे मुखर्जी नगर, लक्ष्मी नगर, प्रीत विहार, वजीराबाद, डीयू के नॉर्थ कैंपस के कमला नगर व किंग्सवे कैंप, अलीपुर जैसी जगहों मौजूद कोचिंग सेंटर, पीजी और पुस्तकालयों में सुरक्षा इंतजामों के उपायों पर लापरवाही बरती जा रही है। कई कोचिंग सेंटर, पीजी व पुस्तकालय अवैध तरीके से बेसमेंट में छोटी जगह पर छात्रों को बैठा रहे हैं। छात्र इनसे सवाल पूछते हैं तो यह किसी भी तरह से कोई सहयोग नहीं देते हैं। इन जगहों पर बेहद खराब सुरक्षा के इंतजाम हैं। 

इन सब मुद्दों को लेकर आधे घंटे से ज्यादा समय तक अभ्यर्थियों व छात्रों ने आयुक्त से बात की। सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र गौतम ने कहा कि हमने 15 सदस्यों वाली एक समिति गठित की है। समिति छात्रों के मुद्दों को लेकर प्रदर्शन व अन्य तरह की रणनीति व कार्रवाई के लिए निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त से मुलाकात कर अपनी दिक्कतों को बताया और कोचिंग सेंटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।  

अवैध कोचिंग सेंटरों पर कर रहे हैं कार्रवाई - निगम
निगम के अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में विभिन्न जगहों पर कई व्यावसायिक इमारतों का सर्वे कर रहे हैं। इसमें सभी जोन के अधिकारियों व कर्मचारियों को टीम बनाते हुए निर्देश दिए गए हैं। जिसके मद्देनजर भवन निर्माण के नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटर, पीजी, पुस्तकालय व अन्य के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। इसमें बेसमेंट को अवैध रूप से छात्रों के लिए कक्षाएं लगातार उपयोग करने पर सील कर रहे हैं। जिन भी कोचिंग सेंटरों व अन्य ने बेसमेंट के लिए किसी दूसरे काम के लिए स्वीकृति प्राप्त की है। और वहां पर अवैध तरीके से छात्रों की कक्षाएं लगाई जा रही हैं। ऐसी परिस्थिति में उन कोचिंग सेंटरों को सील कर रहे हैं। बीते तीन दिनों से करोल बाग जोन, शाहदरा दक्षिण जोन और सिविल लाइन जोन में ऐसे कोचिंग सेंटर व अन्य के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें