दिल्ली में बड़ा हादसा, भारी बारिश के बीच गिरी इमारत; मलबे में कुछ दबे, एक को निकाला
Building Collapsed In Delhi: दिल्ली में एक और हादसा हो गया है। भारी बारिश के बीच सब्जी मंडी इलाके में एक इमारत भरभराकर गिर गई। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
दिल्ली में बुधवार शाम को भारी बारिश हुई। इस बीच सब्जी मंडी इलाके में एक दुकान जमींदोज हो गई। इमारत के गिरते ही अफरा-तफरी मच गई। किसी ने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस के साथ ही दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। आशंका है कि मलबे में कुछ लोग दबे हो सकते हैं। पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचीं हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।
मलबा हटाने के बाद साफ होगी स्थिति, एक को निकाला
पुलिस और दमकल विभाग के जवान मलबा हटाने में जुटे हैं। आशंका जताई जा रही है कि दुकान में कुछ लोग दबे हो सकते हैं। हालांकि बचाव दल ने एक महिला को निकाल लिया है। उसे अस्पताल ले जाया गया है। पूरा मलबा हटाने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी कितने दबे थे। खबर लिखे जाने तक मलवा हटाने का काम जारी था।
सड़कों पर जाम के कारण देर से पहुंची टीमें
दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था। बारिश की वजह से हुए जलजमाव और जाम के कारण बचाव दल को मौके पर पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हादसे के करीब एक घंटा बाद दमकल की गाड़ियां जाम से निकलकर किसी तरह मौके पर पहुंचीं। खबर लिखे जाने तक राहत और बचाव का कार्य जारी था।
लोगों ने शुरू कर दिया था बचाव अभियान
फायर विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि बुधवार रात करीब 9 बजे उनकी टीम को सूचना मिली कि सब्जी मंडी इलाके में नया बाजार के घंटा घर में एक इमारत गिर गई है। हालांकि मौके पर पहुंचने पर पता चला कि इमारत नहीं एक दुकान गिरी है। दमकल एवं पुलिस टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया था। बचाव कार्य अभी चल रहा है।
नाले में बहे मां-बेटा की मौत
इस बीच गाजीपुर थाने के पास दिल्ली के नाले में बारिश के चलते लबालब नाले में मां-बेटा के बहने की सूचना है। दोनों खोड़ा इलाके के रहने वाले बताए जाते हैं। दोनों गाजीपुर थाने के पास दिल्ली के नाले में गिरे थे। थाना खोड़ा पुलिस और अग्निशमन टीम ने बचाव अभियान चलाया। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
रेड अलर्ट जारी
बता दें कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में बारिश का दौर जारी रहेगा। IMD की ओर से इसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से जारी नेशनल फ्लैश फ्लड गाइडेंस बुलेटिन में दिल्ली को 'चिंता के क्षेत्रों' की सूची में शामिल किया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।