केवल दिखावा और गंदी राजनीति कर रहे एलजी, दिल्ली में नालों के दौरे पर AAP का पलटवार
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने निजामुद्दीन इलाके में गाद, कीचड़ और मलबे से भरे नालों का निरीक्षण किया। इसके बाद एलजी ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा- जमीनी हकीकत भयावह और शर्मनाक है।
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने निजामुद्दीन इलाके में गाद, कीचड़ और मलबे से भरे नालों का निरीक्षण किया। उन्होंने नालों की स्थिति भयावह बताई। उन्होंने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा- जमीनी हकीकत भयावह और शर्मनाक है। बाढ़ को कम करने के लिए पानी का निकास सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कदम उठाए जाने की जरूरत है। एलजी के इस कदम पर दिल्ली में सियासत गर्म है।
घटना का महत्व खत्म होने के बाद पहुंचे एलजी
आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल के बारापुला, कुशक और सुनहरी नालों के दौरे पर कहा कि घटना का महत्व खत्म होने के बाद एलजी पहुंचे हैं। शहरी विकास मंत्री जब चिल्लाकर मुख्य सचिव से कह रहे थे कि डीसिल्टिंग की रिपोर्ट दीजिए, तब वे कहां थे। हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव को डीसिल्टिंग की वास्तविक स्थिति को जानने के लिए तीसरे पक्ष से ऑडिट कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन मुख्य सचिव ने इन निर्देशों को भी नजरअंदाज कर दिया।
मुख्य सचिव नरेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई करें एलजी
AAP ने आगे कहा- शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज द्वारा जब मुख्य सचिव से गाद भरे नालों की सूची मांगी गई तो उन्होंने उनके आदेशों को भी नजरअंदाज कर दिया। अभी भी समय है कि उपराज्यपाल मुख्य सचिव नरेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई करें, अन्यथा बाकी सब केवल फोटो सेशन है। मुख्य सचिव ने आदर्श आचार संहिता लागू होने का बहाना और हाईकोर्ट का हवाला देकर यह जरूर बताया कि इस मामले में चुनी हुई सरकार के प्रति उनका कोई दायित्व नहीं है।
केवल दिखावा कर रहे हैं एलजी
आम आदमी पार्टी का कहना है कि अब जब मानसून लगभग खत्म हो गया है, तो एलजी केवल दिखावा करने और गंदी राजनीति करने के लिए आगे आए हैं। बेहतर होता कि उपराज्यपाल मुख्य सचिव और पीडब्ल्यूडी सचिव के साथ-साथ डीसिल्टिंग को लेकर काम नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।