दिल्ली के मंडावली में शुक्रवार को एक नवविवाहित की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतका 23 वर्षीय शिवानी के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उसके मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस शिवानी के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मृतका शिवानी परिवार के साथ मंडावली इलाके में रहती थी। करीब सात महीने पहले की उसकी शादी हुई थी। शिवानी के मायके वालों का आरोप है कि उसके ससुराल वाले दहेज के लिए मारपीट करते थे। शुक्रवार की सुबह शिवानी के ससुराल वालों ने उसके पिता को तबीयत खराब होने की जानकारी दी। जब मायके वाले अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि शिवानी की मौत हो गई है।
परिजनों का आरोप है कि शिवानी के चेहरे व शरीर पर चोट के निशान है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चलेगा।