दिल्ली: NDMC के सफाई कर्मचारियों को LG वीके सक्सेना का गिफ्ट, जोर बाग में मिला फ्लैट
एनडीएमसी ने कहा कि 10 मंजिला चार टावरों में टाइप-2 वाले 200 फ्लैट कॉम्प्लेक्स का निर्माण 49 करोड़ रुपए के अनुमानित खर्च के मुकाबले 40.33 करोड़ रुपए की लागत से 8,081 वर्ग मीटर में किया गया है।

इस खबर को सुनें
जोर बाग के अलीगंज में एनडीएमसी के कर्मचारियों, मुख्य रूप से सफाई कर्मियों के रहने के लिए नवनिर्मित आवासीय परिसर ‘पालिका अमृत काल निवास’ का उद्घाटन किया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की ओर से जारी एक वक्तव्य के मुताबिक दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और केंद्रीय संस्कृति एवं विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी की मौजूदगी में परिसर का उद्घाटन किया गया।
वीके सक्सेना ने पात्र लोगों को फ्लैट के आवंटन पत्र सौंपे। उन्होंने कहा कि इन फ्लैट का निर्माण प्रत्येक व्यक्ति को रहने की गरिमापूर्ण परिस्थितियां उपलब्ध कराने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप किया गया है। एनडीएमसी के बयान के अनुसार उपराज्यपाल ने कहा कि सफाई कर्मचारी वो आधारशिला हैं, जिस पर एक स्वस्थ और स्वच्छ समाज की इमारत टिकी हुई है।
एनडीएमसी ने कहा कि 10 मंजिला चार टावरों में टाइप-2 वाले 200 फ्लैट कॉम्प्लेक्स का निर्माण 49 करोड़ रुपए के अनुमानित खर्च के मुकाबले 40.33 करोड़ रुपए की लागत से 8,081 वर्ग मीटर में किया गया है। प्रत्येक फ्लैट का क्षेत्र 54.36 वर्गमीटर है। आवासीय परिसर में कुल आठ लिफ्ट हैं, प्रत्येक टावर में दो लिफ्ट हैं।
एनडीएमसी ने कहा कि आवासीय परिसर में भूकंप प्रतिरोधी संरचना है और यह अलार्म तथा अग्निशमन प्रणाली से लैस है। इसमें वर्षा जल संचयन प्रणाली के अलावा अग्निशमन और घरेलू जल उपयोग के लिए ओवरहेड और भूमिगत जल टैंक की सुविधा भी है।