Delhi-NCR Weather : क्रिसमस पर दिल्ली-एनसीआर में 'कोल्ड अटैक', शीलतहर ने और बढ़ाई ठिठुरन
दिल्ली-एनसीआर में दिसंबर के आखिरी सप्ताह में क्रिसमस पर शीतलहर चलने से सर्दी अपने शबाब पर पहुंच गई है। हाड़ कंपा देने वाली इस ठंड और घने कोहरे ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं।
दिल्ली-एनसीआर में दिसंबर के आखिरी सप्ताह में शीतलहर चलने से सर्दी अपने शबाब पर पहुंच गई है। हाड़ कंपा देने वाली इस ठंड और घने कोहरे ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। कोहरे के चलते विजिबिलिटी घटने से सड़क तथा रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। दिल्ली में सर्दी का सितम अगले कुछ दिन तक ऐसे ही जारी रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 25 दिसंबर से अगले दो दिन तक शीतलहर चलने का अनुमान है। इसके साथ घना कोहरा रहने की भी संभावना है। वहीं, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में 25 और 26 दिसंबर को शीतलहर चलेगी। मैदानी इलाकों में, यदि न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है, तो आईएमडी शीत लहर की घोषणा करता है।
इसके अलावा दिल्ली और एनसीआर के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिन कोल्ड डे की स्थिति जारी रहेगी। दो बैक-टू-बैक पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की उम्मीद है। पहला 26 और 27 दिसंबर को होगा और दूसरा 30 दिसंबर के आसपास होगा लेकिन बारिश के मामले में दिल्ली और एनसीआर सहित उत्तरी मैदानी इलाकों पर इन पश्चिमी विक्षोभों के कोई महत्वपूर्ण प्रभाव की उम्मीद नहीं है।
घना कोहरे से ट्रेनें हुईं प्रभावित
राजधानी के कुछ हिस्सों में शनिवार सुबह भी कोहरे की घनी परत छाई रही जिससे विजिबिलिटी घटकर 100 मीटर रह गई और सड़क तथा रेल यातायात प्रभावित हुआ, जबकि रिज क्षेत्र में शीतलहर दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। रिज वेदर स्टेशन पर पारा सामान्य से चार डिग्री कम 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिससे यह राजधानी का सबसे ठंडा स्थान बन गया। आयानगर का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस और मुंगेशपुर का 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि कोहरे के कारण 14 ट्रेनों में डेढ़ से साढ़े तीन घंटे की देरी हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक, 'बहुत घना' कोहरा तब होता है जब दृश्यता 0 और 50 मीटर के बीच होती है, 51 और 200 'घना', 201 और 500 'मध्यम' और 501 और 1,000 'उथला' होता है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।