मूसलाधार बारिश से छुट्टी के दिन दिल्ली-एनसीआर रहा जाम, राजधानी में 50 से अधिक मार्गों पर रेंगते रहे वाहन
दिल्ली-एनसीआर में रविवार को मूसलाधार बारिश हुई। छुट्टी का दिन होने के बावजूद जगह-जगह जलभराव से भीषण जाम में वाहन घंटों रेंगते रहे। दिल्ली में 50 से अधिक स्थानों पर जाम की शिकायतें मिलीं।
दिल्ली-एनसीआर में रविवार को मूसलाधार बारिश हुई। छुट्टी का दिन होने के बावजूद जगह-जगह जलभराव से भीषण जाम में वाहन घंटों रेंगते रहे। दिल्ली में 50 से अधिक स्थानों पर जाम की शिकायतें मिलीं। वहीं नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी कई मार्गों पर जाम लगा रहा।
दिल्ली में नजफगढ़ के फिरनी रोड पर ढांसा बस स्टैंड एवं बहादुरगढ़ बस स्टैंड के पास जलजमाव के बीच क्लस्टर बस खराब हो गई। इससे वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया। सुबह के समय ही रोहतक रोड पर नागलोई से टिकरी बॉर्डर के बीच जलजमाव हुआ।
वहीं शाम को हुई बारिश के कारण कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पास अनुव्रत मार्ग पर दोनों तरफ जलजमाव हो गया। बाहरी रिंग रोड पर चिराग दिल्ली से नेहरू प्लेस जाने की दिशा में सावित्री फ्लाईओवर के नीचे पानी भर गया। इसके अलावा महरौली-बदरपुर रोड पर खानपुर से हमदर्द चौक की तरफ जाते समय जलभराव हो गया। इन जगहों से वाहनों को निकलने में दिक्कत हुई।
इधर, मूलचंद से खानपुर जाने की दिशा में डीटीसी बस खराब हो गई। महरौली-बदरपुर रोड पर हमदर्द चौक से खानपुरी जाने की दिशा में देवली के पास एक बस खराब हो गई।
नीट परीक्षार्थी भी परेशान : सरिता विहार में नीट परीक्षा की वजह से सड़कों पर भारी जाम लग गया। सैकड़ों छात्र जाम के कारण पैदल जाते दिखे। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस को पीतमपुरा, नागलोई से मुंडका, गुरुग्राम से दिल्ली, सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन, लोनी गोल चक्कर, चेम्सफोर्ड रोड, मोती बाग से भी जाम की शिकायतें मिलीं।
गुरुग्राम में भारी बारिश : गुरुग्राम में रविवार को औसत 110 मिमी बारिश हुई। इससे सड़कों पर ढाई फीट तक जलजमाव हो गया। हीरो होंडा चौक के पास पानी भरने से बिलासपुर, रेवाड़ी व जयपुर से आ रहे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह 11 बजे से दोपहर के तीन बजे तक खेड़की दौला टोल प्लाजा से लेकर राजीव चौक तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही।
फरीदाबाद में भी जलभराव से परेशानी : स्मार्ट सिटी में बारिश के कारण दिल्ली-आगरा जेसीबी, अजरौंदा, मेवला महराजपुर आदि स्थानों पर जाम का सामना करना पड़ा।
नोएडा में भी जाम : नोएडा में चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर तक दोनों तरफ वाहनों की लाइन लगी रही। महामाया फ्लाईओवर के नीचे, दलित प्रेरणा स्थल के सामने और डीएनडी लूप पर भी पानी भरने से वाहनों की रफ्तार धीमी रही। ऐसे ही हालात कालिंदी कुंज पर नोएडा की तरफ से जाने और डीएनडी पर दिल्ली की तरफ आने वाले रास्ते पर रहे। इन जगह तीन से चार किमी तक लंबा जाम लग गया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।