ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRदिल्ली- NCR में मन खुश कर देने वाला मौसम, कल भी होगी बरसात; समझिए इसके पीछे की असल वजह

दिल्ली- NCR में मन खुश कर देने वाला मौसम, कल भी होगी बरसात; समझिए इसके पीछे की असल वजह

Delhi- NCR Rain, Delhi today weather update: कल यानी रविवार को भी दिल्ली में बरसात की पूरी संभावना है। IMD ने अगले तीन दिनों के लिए हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है।

दिल्ली- NCR में मन खुश कर देने वाला मौसम, कल भी होगी बरसात; समझिए इसके पीछे की असल वजह
Devesh Mishraलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSat, 16 Sep 2023 04:12 PM
ऐप पर पढ़ें

Delhi- NCR Rain, Delhi today weather update: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मन खुश कर देने वाला मौसम हुआ है। सुबह से ही बरसात हो रही है। कहीं रुक-रुक तो कहीं लगातार हो रही बारिश से मौसम सुहावना हो गया है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने एक गुड न्यूज दी है। कल यानी रविवार को भी दिल्ली में बरसात की पूरी संभावना है। IMD ने अगले तीन दिनों के लिए हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है।

अगले तीन दिनों तक ऑसम रहेगा मौसम
IMD के मुताबिक, शनिवार को न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुई चौबीस घंटे की अवधि के दौरान 0.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। ऐसे में IMD ने बताया कि दिल्ली में अगले तीन दिनों तक ऐसे ही मौसम बना रहेगा। बता दें कि दिल्ली- एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी जबरदस्त बारिश हो रही है। मौसम में आए इस बदलाव से दिल्ली- एनसीआर वालों को बहुत राहत मिली है। ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि मौसम अचानक से कैसे बदल गया?

अचानक कैसे बदल गया मौसम
'आजतक' ने एक मौसम एक्सपर्ट के हवाले से बताया कि अचानक से ये मौसम बंगाल की खाड़ी की वजह से बदला है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव वाला क्षेत्र बन गया है। इसी के चलते दिल्ली- एनसीआर समेत मध्य भारत में बरसात हो रही है। हालांकि हवा में नमी अभी बरकरार रहेगी लेकिन तापमान में गिरावट दर्ज किया जाएगा।

दिल्ली में आज सुबह 11 बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 84 दर्ज किया गया, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें