दिल्ली-NCR में उमस ने बढ़ाई टेंशन, आज हल्की बारिश के आसार; पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का हाल?
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने के बावजूज उमस लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विभाग ने सोमवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
Delhi-NCR Weather: दिल्ली में अमूमन रोजाना बारिश हो रही है। इसके बावजूद उमस लोगों को परेशान कर रही है। सोमवार सुबह की शुरुआत भी उमस के साथ हुई। आज भी दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश होने के आसार हैं। हालांकि इससे तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं आएगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया की आसमान में बादल छाए रहने और दिन में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से 1.8 डिग्री ज्यादा है।
सुबह 8.30 बजे शहर में आर्द्रता का स्तर 78 प्रतिशत दर्ज किया गया। दिन के दौरान हवा की गति 49 किलोमीटर प्रतिघंटा रह सकती है। आईएमडी के अनुसार, अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 74 पर 'संतोषजनक' श्रेणी में दर्ज किया गया।
अगले सात दिनों का हाल
दिल्ली में मंगलवार 30 जुलाई को हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान तापमान 39.64 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकते हैं। बुधवार को मॉनसून रफ्तार पकड़ेगा और बहुत तेज बारिश होगी। अगस्त की शुरुआत तेज बारिश के साथ होगी। दो अगस्त को भी बादल मेहरबान रहेंगे और तेज बारिश की संभावना है। इसके बाद तीन और चार अगस्त को हल्की बारिश हो सकती है। वहीं पांच अगस्त को आसमान में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी के आसार हैं। तापमान में भी धीरे-धीरे गिरावट आएगी। यह पांच अगस्त तक 34.73 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाएगा।
शनिवार को बारिश ने बढ़ाई थी मुसीबत
दिल्ली में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश कीवजह से कई स्थानों पर जलभराव की समस्या देखने को मिली। इस दौरान लोगों को गड्ढों और जाम से जूझना पड़ा। कई स्थानों पर वाहनों का रास्ता भी डाइवर्ट करना पड़ा। कश्मीरी गेट से लाल किला और जामा मस्जिद वाली सड़क पर लोग जाम की वजह से ढाई घंटे तक फंसे रहे। निगम की रिपोर्ट के अनुसार, 40 से अधिक जगहों पर जलभराव की स्थिति बनी। 20 से अधिक जगहों पर पेड़ भी गिरे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।