Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi ncr mausam ki jankari light rain strong winds today know whole week weather forecast

Delhi Weather: आज भी भीगने को रहें तैयार, दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश के आसार; पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं। तापमान में भी कमी आएगी।

हिन्दुस्तान टाइम्स नई दिल्लीMon, 5 Aug 2024 12:14 AM
हमें फॉलो करें

Delhi Weather: दिल्ली के कुछ इलाकों में रविवार शाम को मौसम बदला और बारिश हुई। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। दिल्ली लोक निर्माण विभाग ने कहा कि उसे दक्षिण, मध्य और रोहिणी क्षेत्रों से जलभराव और पेड़ उखड़ने की पांच शिकायतें मिलीं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार तक शहर में आमतौर पर बादल छाए रहने, बहुत हल्की बारिश होने और 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है। विभाग ने बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर में हल्की से भारी बारिश 

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, रविवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 62 रहा जो संतोषजनक है। दिल्ली के क्षेत्रीय मौसम केंद्र के पूर्वानुमान अनुसार, 'एनसीआर (गाजियाबाद) में मध्यम से भारी वर्षा के साथ मध्यम गरज और बिजली गिरने की संभावना है। दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है।' आईएमडी के डेली प्रेस बुलेटिन के अनुसार, रविवार सुबह 8:30 बजे तक दिल्ली में बूंदाबांदी हुई है।

अगले सात दिन कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार और मंगलवार को अमूमन आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बुधवार को मौसम करवट लेगा और राजधानी में तेज बारिश होगी। गुरुवार को बारिश की रफ्तार बढ़ जाएगी और दिल्ली खूब भीगेगी। शुक्रवार को हल्की बारिश के आसार हैं। शनिवार को बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके बाद रविवार को बहुत भारी बारिश हो सकती है। यानी कुल मिलाकर पूरे हफ्ते मौसम सुहाना बना रहेगा और लोगों को गर्मी या उमस परेशान नहीं करेगी। तापमान भी धीरे-धीरे कम होकर 25.77 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें