दिल्ली एनसीआर में फिर तेज बारिश, आगे किस इलाके में कैसा रहेगा हाल; IMD ने बताया
मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। आपके इलाके का क्या हाल रहेगा, जानिए आईएमडी के ताजा अपडेट है।
दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में आज फिर दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में भारी बारिश शुरू हो गई है। इससे कई इलाकों में जल भराव हो गया है। मौसम विभाग ने पहले ही आज के लिए दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी थी और येलो अलर्ट जारी किया था। दिल्ली में आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और गरज चमके साथ बारिश शुरू हो गई है। दिल्ली के सफदरजंग , उद्योग भवन, उत्तम नगर समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज पूरे दिन दिल्ली-गुरुग्राम के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरीत है। इसी के साथ मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी मौसम का हाल बताया है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक कल यानी 13 अगस्त को गुरुग्राम और फरीदाबाद में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन दोनों हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में भी हल्की बारिश हो सकती है।
14 अगस्त को दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भारी बारिश के आसार है। ऐसे में इस दिन के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं नोएडा और गाजियाबाद में हल्की बारिश के आसार है। 15 अगस्त को केवल दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उन्य हिस्सों में ह्लकी बारिश की संभावना है। इसके बाद 16 अगस्त को फिर गुरुग्राम और फरीदाबाद में तेज बारिश हो सकती है जबकि अन्य हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।
इससे पहले दिल्ली में रविवार को भारी बारिश के कारण कई हिस्सों में यातायात बाधित हुआ और दिल्ली के लोगों ने शहरभर में जलभराव की 47 शिकायतें कीं।भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़े के अनुसार, अपराह्न 2.30 से शाम 5.30 बजे के बीच शहर के मौसम केंद्र सफदरजंग में 26.3 मिलीमीटर (मिमी), लोधी रोड में 30.4 मिमी, पालम में 20.4 मिमी और मयूर विहार में 55.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। दिल्ली में आज (रविवार) के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया था।
मध्य, दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम और पूर्वी दिल्ली में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने दिन के अंत में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में और अधिक बारिश का पूर्वानुमान जताया था। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें जलभराव की 40 और पेड़ों के गिरने की तीन सूचनाएं प्राप्त हुईं। अधिकारी ने यह भी बताया कि 40 शिकायतों में से 35 से 38 जलभराव की समस्याओं का समाधान कर दिया गया है। इस बीच, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को सुबह छह बजे से अपराह्न दो बजे के बीच 12 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से सात जलभराव से संबंधित और पांच पेड़ों के गिरने से जुड़ी हुईं थीं।
भाषा से इनपुट