Delhi Minister Saurabh Bharadwaj reaction on suspension of his OSD Dr RN Das 'LG चाहते हैं कि मेरा कार्यालय खाली हो जाए', OSD को सस्पेंड करने पर भड़के सौरभ भारद्वाज, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Minister Saurabh Bharadwaj reaction on suspension of his OSD Dr RN Das

'LG चाहते हैं कि मेरा कार्यालय खाली हो जाए', OSD को सस्पेंड करने पर भड़के सौरभ भारद्वाज

सौरभ ने कहा, LG साहब पिछले एक साल से मुझे चिट्ठी लिखते हैं, और एक घंटे में उन्हें जवाब मिल जाता है। LG साहब इससे बहुत परेशान हैं, कि डेटा एकदम कैसे आ जाता है, इसलिए लोगों को हटाने का काम कर रहे हैं।

ANI नई दिल्लीWed, 29 May 2024 07:50 PM
share Share
Follow Us on
'LG चाहते हैं कि मेरा कार्यालय खाली हो जाए', OSD को सस्पेंड करने पर भड़के सौरभ भारद्वाज

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के OSD डॉ. आर एन दास को बुधवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने निलंबित कर दिया। इस बारे में तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एलजी साहब चाहते हैं कि मेरा कार्यालय खाली हो जाए। इसलिए उन्होंने मेरे ऑफिस में नियुक्त सभी सलाहकार, फैलो और कंसल्टेंट को हटा दिया है। साथ ही जो अन्य अधिकारी काम कर रहे हैं, उन पर किसी ना किसी मामले में मुकदमा चलाने और उन्हें सस्पेंड करने की कोशिशें लगातार चल रही हैं।

सौरभ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'अगर आप लोग मेरे कार्यालय में सालभर पहले आए थे और अगर आप आज वहां आकर देखें, तो कार्यालय खाली पड़ा है। क्योंकि जितने भी एडवायजर्स, फैलोज, कंसल्टेंट्स लगाए गए थे, उन सबको एलजी साहब ने हटा दिया। उसके बाद मेरे यहां पर जितने भी ओएसडीज, सेक्रेटरीज काम कर रहे हैं, सबके ऊपर अलग-अलग मामलों में कोई ना कोई मुकदमा चलाने की कोशिश लगातार चल रही है। कोई भी मामला ऐसा नहीं है जो मेरे कार्यकाल का हो। सभी मामले ऐसे हैं जो पुराने मामले हैं, क्योंकि वे पुराने सरकारी कर्मचारी हैं, अलग-अलग विभागों में काम करते रहे हैं। किसी भी कर्मचारी की कोई भी चीज निकालकर उसको सस्पेंड कर दो, इंक्वायरी चलती रहेगी, वो आदमी सस्पेंड रहेगा। कुछ साबित थोड़ी ना करना है, आपको तो कुछ निकालना है और जांच के नाम पर उसे सस्पेंड कर देना है। 

'एलजी साहब चाहते हैं कि मंत्री का कार्यालय खाली कर दो'

आगे भारद्वाज ने एलजी पर अपने कार्यालय को खाली करने का आरोप लगाते हुए कहा कि'सिर्फ इनको ही नहीं मेरे और भी कई OSDs हैं, जिन्हें नौकरी से हटाया गया है। इरिगेशन फ्लड कंट्रोल से संबंधित, डुसू से संबंधित, हेल्थ से संबंधित, जल बोर्ड से संबंधित जो-जो अधिकारी, जब-जब किसी ना किसी पोजिशन पर रहे, एडवाइजर की पोजिशन पर, कंसल्टेंट की पोजिशन पर, ओएसडी की पोजिशन पर रहे हों, सबको किसी ना किसी बहाने से या तो सस्पेंड कर दिया गया, या नौकरी से निकाल दिया गया। क्योंकि एलजी साहब चाहते हैं कि मंत्री के कार्यालय को बिल्कुल खाली कर दो।'

'ये ही लोग जांच शुरू करते हैं, फिर उन्हें सस्पेंड कर देते हैं'

आगे उन्होंने बताया, 'ये जो एलजी साहब पिछले एक साल से मुझे चिट्ठी लिखते हैं, और एक घंटे में उन्हें जवाब मिल जाता है। एलजी साहब इससे बहुत परेशान हैं, कि डेटा एकदम कैसे आ जाता है, इसलिए जितने भी लोग काम कर रहे हैं, उन्हें हटाने की कोशिश एलजी के कार्यालय की तरफ से लगातार की जा रही है। क्योंकि विजिलेंस विभाग और सर्विसेस विभाग उन्हीं का विभाग है, वे ही लोग विजिलेंस की जांच शुरू करते हैं, वे ही लोग इनको नौकरियों से सस्पेंड करते हैं, वे ही लोग इन्हें नौकरियों से हटाते हैं।'
 

बुधवार को सस्पेंड हुए भारद्वाज के ओएसडी

इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के OSD (विशेष कार्य अधिकारी) डॉ. आर एन दास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। यह कार्रवाई निजी नर्सिंग होम्स के अनियमित और अवैध पंजीकरण में कथित मिलीभगत को लेकर की गई है। बता दें कि 25 मई को दिल्ली के एक बेबी केयर सेंटर में आग लगने से कई नवजात बच्चों की मौत हो गई थी।