'कैंची कहां से आई' Delhi Metro में रिबन सेरेमनी देख यात्री हैरान, जनता परेशान; वायरल वीडियो
अब यात्री भी हैरान कि आखिर यह क्या हो रहा है। वीडियो के मुताबिक, एक ओर जहां एक यात्री कन्फ्यूज हो गया है कि अंदर जाया जाए या नहीं। वहीं, दूसरे ने रिबन काटकर यह काम भी पूरा कर दिया।

इस खबर को सुनें
'कैंची कहां से आई' दिल्ली मेट्रो के एक ताजा वायरल वीडियो को लेकर यही सवाल सोशल मीडिया पर जमकर पूछा जा रहा है। यूजर जानने उत्सुक हैं कि आखिर कड़ी सुरक्षा के बीच मेट्रो तक कैंची कैसे आ गई। दरअसल, कुछ युवाओं ने मेट्रो के दरवाजे पर एक रिबन बांध दिया था और मजाक में ही एक सेरेमनी भी आयोजित कर दी। अब जब इस तरह का मजाकिया वीडियो वायरल हुआ है, तो जनता मजे तो लेगी ही।
क्या था मामला
खबर है कि कुछ युवाओं ने दिल्ली मेट्रो के गेट पर रिबन बांध दिया। ध्यान रहे कि यह सेरेमनी आधिकारिक नहीं थी। रिबन बांधने के बाद वीडियो में नजर आ रहे युवा ट्रेन के गेट पर पहुंचे लोगों से एंट्री करने से पहले उद्घाटन करने की अपील कर रहे हैं। अब यात्री भी हैरान कि आखिर यह क्या हो रहा है। वीडियो के मुताबिक, एक ओर जहां एक यात्री कन्फ्यूज हो गया है कि अंदर जाया जाए या नहीं। वहीं, दूसरे ने रिबन काटकर यह काम भी पूरा कर दिया।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट इस वीडियो को कैप्शन दिया गया है, 'रिबन सेरेमनी इन दिल्ली मेट्रो'। इसे अब तक एक लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, 'मेट्रो में कैंची कहां से आया ये बताओ पहले।' वहीं, कुछ यूजर्स इस मजाक से खुश नहीं हैं और लोगों के हंसने पर सवाल उठा रहे हैं। वायरल वीडियो में मेट्रो के अंदर बैठे यात्री भी हंसते हुए नजर आ रहे हैं।