सफर के दौरान ट्रेन में दद्दा ने चुपके से सुलगा ली बीड़ी; दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल
ट्रेनों में सफर करने के धूम्रपान निषेध है। फिर भी लोग ट्रेनों में धूम्रपान करने से बाज नहीं आते। दिल्ली मेट्रो में भी धूम्रपान निषेध है। बावजूद एक शख्स का धूम्रपान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है।

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन सुरक्षित और सुखद यात्रा को लेकर समय-समय एडवाइजरियां जारी करता है। फिर भी मेट्रो में यात्रा के दौरान लोगों के अजब-गजब वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसी कड़ी में दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक बुजुर्ग चुपके से बीड़ी जलाकर धूम्रपान करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में जब दिल्ली मेट्रो में धूम्रपान निषेध है, एक एक्स यूजर ने इस वीडियो को साझा करते हुए डीएमआरसी और दिल्ली मेट्रो डीसीपी को टैग करते हुए घटना का वीडियो पोस्ट किया है।
लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। ऐसे में जब स्टेशन पर जांच के दौरान पकड़े जाने पर बीड़ी-सिगरेट जब्त करने के साथ ही कार्रवाई का भी प्रावधान है, सवाल यह कि दद्दा बड़ी सफाई से बीड़ी लेकर मेट्रो में सवार भी हो जाते हैं। इतना ही नहीं वीडियो में वह बड़े इत्मिनान से दोनों हाथों को करीब लाकर बीड़ी जलाते नजर आ रहे हैं। हैरान करने वाली बात यह कि वह बड़ी बेफिक्री से जलती माचिस की तीली नीचे भी गिरा देते हैं। हालांकि एक यात्री उनको टोकता भी नजर आता है लेकिन वह उसे टाल जाते हैं।
दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक कपल मेट्रो के अंदर लिपलॉक करता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट दे रहे हैं। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि यह कपल मेट्रो के दरवाजे के पास खड़े हैं और एक-दूसरे से लिपटे नजर आ रहे हैं। यह घटना आनंद विहार मेट्रो स्टेशन के करीब की बताई जा रही है। यात्रियों से भरी मेट्रो में इस तरह का वीडियो हैरान करने वाला है। DMRC अक्सर मेट्रो में अश्लीलता से दूर रहने की सलाह देता है।
हालांकि लाइव हिंदुस्तान इन दोनों वीडियो की टाइमिंग और इनकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। हम महज वायरल वीडियो को रिपोर्ट कर रहे हैं। हाल ही में दिल्ली मेट्रो ने लोगों के लिए एक एडवाइजरी जारी की थी। दिल्ली मेट्रो प्रशासन ने इसमें लोगों से अपील की थी कि मेट्रो के सभी अनुशासन और मर्यादा बनाए रखें। कोई भी ऐसा काम नहीं करें जिससे दूसरे यात्रियों को तकलीफ या असुविधा महसूस हो। फिर भी ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं। हाल ही में दिल्ली मेट्रो में एक शख्स के पुशअप करने का वीडियो वायरल हुआ था।
