काली साड़ी, खुले जुल्फ और... मेट्रो में लड़की का धुआंधार डांस; VIDEO वायरल; DMRC ने चेताया
Delhi Metro Viral VIDEO: डीएमआरसी की चेतावनियों के बावजूद दिल्ली में मेट्रो में वीडियो बनाने की घटनाएं जारी हैं। दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो आया है। वहीं DMRC ने एकबार फिर लोगों से अपील की है।

डीएमआरसी की सख्ती के बावजूद दिल्ली मेट्रो में वीडियो बनाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। एक बार फिर दिल्ली मेट्रो में बनाया गया एक वीडियो वायरल हो गया है। इसमें एक लड़की ब्लैक साड़ी में जोरदार डांस करती नजर आ रही है। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों के दौरान कई ऐसे विवादास्पद वीडियो वायरल हुए हैं जो दिल्ली मेट्रो के अंदर और मेट्रो परिसर में बनाए गए हैं। इसको लेकर DMRC ने एकबार फिर लोगों से आपत्तिजनक हरकतें नहीं करने की अपील की है।
लड़की के डांस के वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि मेट्रो में बड़ी संख्या में लोग सफर कर रहे हैं। लोग सीट पर बैठ अपने-अपने फोन देख रहे हैं कि एकाएक ब्लैक साड़ी पहने एक लड़की डांस करने लगती है। लड़की ने हरियाणवी गाने पर जोरदार डांस किया है। लड़की ने डांस का वीडियो बनवा रही है जबकि लोग टकटकी लगाए देख रहे हैं। लड़की जैसे ही नाचना शुरू करती है मेट्रो में सफर कर रहे युवा उसे देखकर मुस्कुराने लगते हैं।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के प्रमुख विकास कुमार ने लोगों से ऐसी 'आपत्तिजनक' हरकतें नहीं करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। दिल्ली मेट्रो के दस्ते समय-समय पर 'औचक निरीक्षण' करते हैं। डीएमआरसी इस प्रकार की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है।
दरअसल, दिल्ली मेट्रो में इन घटनाओं पर लगाम इसलिए नहीं लग पा रही है क्योंकि ऐसे वीडियो तेजी से वायरल होते हैं। कुछ लोग पब्लिसिटी के लिए मेट्रो के अंदर या प्लेटफॉर्म पर मशहूर गाने पर डांस करते हैं। दिल्ली मेट्रो में सफर के कुछ ऐसे भी वीडियो सामने आए हैं जिनमें कपल ट्रेन में अंतरंग होते दिखे हैं। ऐसी घटनाएं नहीं रुकने के मसले पर डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार कहते हैं कि मेट्रो परिसर में हर जगह सुरक्षा कर्मियों को तैनात नहीं किया जा सकता है। हम ऐसे लोगों को पकड़ने के बाद उनकी काउंसलिंग करते हैं। लोगों से अपील है कि वे आपत्तिजनक गतिविधियों में शामिल होने से बचें।
(पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट पर आधारित)
