ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRदिल्ली मेट्रो में लेडीज सीट के पास कंडोम का विज्ञापन, सोशल मीडिया में छिड़ी बहस

दिल्ली मेट्रो में लेडीज सीट के पास कंडोम का विज्ञापन, सोशल मीडिया में छिड़ी बहस

यह विज्ञापन कंडोम का है और वायरल होने की वजह यह है कि यह बिल्कुल महिलाओं के लिए रिजर्व सीट के ऊपर ही लगी है। इस तस्वीर में एक कपल काफी रोमांटिक अंदाज में दिखाया गया है

दिल्ली मेट्रो में लेडीज सीट के पास कंडोम का विज्ञापन, सोशल मीडिया में छिड़ी बहस
Swati Kumariलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीThu, 11 Aug 2022 04:16 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली मेट्रो के कोच में विज्ञापन के लिए लगी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दरअसल, यह विज्ञापन कंडोम का है और वायरल होने की वजह यह है कि यह बिल्कुल महिलाओं के लिए रिजर्व सीट के ऊपर ही लगी है। इस तस्वीर में एक कपल काफी रोमांटिक अंदाज में दिखाया गया है।  ऐसे में सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस छिड़ गई है।  कुछ लोग इसे लेकर डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) की आलोचना कर रहे हैं तो कुछ इसे सही बता रहे हैं।  

एक यूजर ने लिखा, 'मेरी मेट्रो (नीली लाइन) इस ऐड से भरी हुई है जो यात्रियों के लिए बहुत शर्मनाक हो रहा है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इसमें शर्मनाक जैसा कुछ भी नहीं है। किसी भी चीज को देखने के हमेशा दो तरीके होते हैं।'

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'इसमें शर्म की क्या बात है.... इससे पहले जब सरकारी रेडियो और दूरदर्शन पर भी ऐसे विज्ञापन होते थे। आजकल घर के ड्राइंग रूम में लगे टीवी पर 15-20 सेकेंड के ऐसे भड़काऊ विज्ञापन चलते हैं, तो आपको क्या शर्मिंदगी महसूस हुई? एक यूजर लिखते हैं, 'यह शर्मनाक क्यों है? यह सामाजिक जागरूकता है। आपको न्यूड फोटोग्राफी और पोर्नोग्राफी से कोई दिक्कत नहीं है तो कंडोम जनता के लिए कितना शर्मनाक है? मैं इसका समर्थन करता हूं।'

एक यूजर ने डीएमआरसी पर सवाल उठाते हुए लिखा, 'सिर्फ रेवेन्यू से ही मतलब नहीं होना चाहिए। समाज के प्रति भी आपकी जिम्मेदारी है, जिसे पैसों से ऊपर देखना और निभाना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इनको बस पैसे कमाने से मतलब है? महिला मान-सम्मान से कोई मतलब नहीं है? क्या मेट्रो का कोई अधिकारी या कर्मचारी इस विज्ञापन को अपने घर के अंदर या बाहर लगाएगा? 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें