गाजियाबाद में चोरों का कारनामा, रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें चुराईं
एनसीआरटीसी का रैपिड रेल प्रोजेक्ट मौजूदा समय में देश की सर्वाधिक महत्वपूर्ण परिवहन परियोजना है। दिल्ली से मेरठ के लिए द्रुत गति से चलने वाली रैपिड रेल के बुनियादी ढांचे का निर्माण तेजी से चल रहा है।

दिल्ली से सटे गाजियाबाद रैपिड रेल निर्माणाधीन साइट से बदमाशों ने दो बार में करीब एक हजार प्लेट चोरी कर ली। ठेकेदार की ओर से लिंक रोड थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अन्य मामले में गरिमा गार्डन इलाके में बदमाशों ने कार से बैटरी और ईसीएम चोरी कर ली। एनसीआरटीसी का रैपिड रेल प्रोजेक्ट मौजूदा समय में देश की सर्वाधिक महत्वपूर्ण परिवहन परियोजना है। दिल्ली से मेरठ के लिए द्रुत गति से चलने वाली रैपिड रेल के बुनियादी ढांचे का निर्माण तेजी से चल रहा है।
सबसे पहले साहिबाबाद से दुहाई खंड पर अगले कुछ दिनों में ट्रेन चलने की उम्मीद है। इसी बीच बदमाशों ने रैपिड रेल की साइट को कुछ ही दिनों में दो बार निशाना बनाया है। अपूर्वा कृति इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राईवेट लिमिटेड के एचआर सुनील सोलंकी ने लिंकरोड थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि एनसीआरटीसी परियोजना का कार्य वर्तमान में दुहाई स्टेशन तक चल रहा है। जिसमें उनकी कंपनी ट्रैक का कार्य साहिबाबाद से वैशाली तक कर रही है। यह ठेका उनकी कंपनी को एलएंडटी कंपनी से प्राप्त हुआ है। कंस्ट्रक्शन मैनेजर चंद्रशेखर वर्मा के साथ वह दो मार्च को साइट पर गए तब 687 प्लेट गायब मिली, इसी प्रकार सात मार्च को वह फिर साइट पर पहुंचे तो 414 प्लेट गायब मिली। जिन्हें अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया।
थाना प्रभारी लिंक रोड मनीष बिष्ट ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश कराई जा रही है। इसके अलावा टीलामोड़ थाने में फिरोज खान निवासी गरिमा गार्डन पसौंडा ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि चोरों ने घर के बाहर खड़ी उनकी कार की बैटरी और ईसीएम चोरी कर लिए। सुबह को उन्हें सामान चोरी का पता चला। पीड़ित ने केस दर्ज करा दिया है।