Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi mausam news heavy rain in delhi imd changed forecast and says rain on these 3 dates in ncr

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, IMD ने बदला पूर्वानुमान, इन 3 तारीखों पर भी यलो अलर्ट

Delhi Weather Forecast: दिल्ली एनसीआर के विभिन्न इलाकों में बुधवार को झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, IMD ने बदला पूर्वानुमान, इन 3 तारीखों पर भी यलो अलर्ट
Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 Aug 2024 12:52 PM
हमें फॉलो करें

Delhi Rain Yellow Alert: दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को झमाझम बारिश देखी गई। एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा के साथ फरीदाबाद के विभिन्न शहरों में भी तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश देखी गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान एनसीआर के शहरों में भी हल्की से मध्यम बारिश देखी जाएगी।

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर को लेकर अपने पूर्वानुमान में थोड़ा बदलाव किया है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के लोगों को इस हफ्ते जोरदार बारिश से दो-चार होना पड़ेगा। IMD ने दो दिन यानी गुरुवार और शुक्रवार को बारिश से थोड़ी राहत की बात कही है। इसके बाद तीन दिन जोरदार बारिश के आसार व्यक्त किए हैं। IMD ने राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में 10, 11 और 12 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 

मौसम विभाग का कहना है कि एनसीआर के बाकी शहरों जैसे गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम में भी कमोबेश ऐसा ही मौसम रहेगा। एनसीआर के इन शहरों में भी 10, 11 और 12 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इसको लेकर बाकायदा यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो दिल्ली एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में इस हफ्ते रुक-रुककर होने वाली बारिश से मौसम सुहावना रहेगा।

दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को सुबह भी झमाझम बारिश दर्ज की गई। बारिश से दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम 26.4 दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि दिल्ली में इस पूरी हफ्ते आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। IMD ने बादल छाये रहने और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। इस हफ्ते अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें