Delhi Weather: दिल्लीवाले छाता-रेनकोट रखें तैयार, आज भी तेज बारिश के आसार; IMD येलो अलर्ट जारी
Delhi Weather: दिल्ली में शुक्रवार को सुबह-सुबह तेज बारिश हुई। जिसके बाद जगह-जगह जलभराव हो गया और सड़क पर ट्रैफिक जाम लग गया। मौसम विभाग ने शनिवार को भी तोज बारिश होने की संभावना जताई है।
Delhi Weather: दिल्ली में एक बार फिर मॉनसून का अजीब रुख देखने को मिल रहा है। शुक्रवार सुबह रिज और डीयू के आसपास भारी बारिश हुई, जबकि नरेला जैसे इलाके सूखे रह गए। यहां रहने वाले लोगों को बूंदाबांदी से संतोष करना पड़ा। दिल्ली में बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले हिस्सों में से एक मिंटो रोड पर सुबह-सुबह जलभराव हो गया। हालांकि, बाद में पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि सड़क पर भरा पानी बह गया और उसे यातायात के लिए भी खोल दिया गया है।
कहीं जलभराव तो कहीं बूंदाबांदी
दिल्ली में इस बार मानसून का रुख काफी उतार-चढ़ाव भरा देखने को मिल रहा है। किसी हिस्से में तो इतनी ज्यादा बारिश हो रही है कि लोग जलभराव और जाम से परेशान हैं, जबकि कई इलाके ऐसे हैं जहां पर बूंदाबांदी भी मुश्किल से हो रही है। शुक्रवार को रिज क्षेत्र में सुबह साढ़े आठ बजे तक 99 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी। मौसम विभाग के मानकों के मुताबिक, चौबीस घंटे के भीतर 64.5 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश होने पर उसे भारी बारिश माना जाता है।
आज हल्की से मध्यम बारिश
ठंडी हवाओं के चलते उमस भरी गर्मी से राहत दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान 33.3 और न्यूनतम 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो-दो डिग्री कम है। आर्द्रता का स्तर 100 से 77 फीसदी तक रहा। तापमान में गिरावट और ठंडी हवाओं के चलते उमस भरी गर्मी से खासी राहत मिली। मौसम विभाग ने शनिवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग ने रविवार तक शहर के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है और 28 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान 34 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
हनुमान रोड पर अचानक सड़क धंसने से मुसीबत
बारिश के चलते गुरुद्वारा बंग्ला साहिब के पास हनुमान रोड पर सड़क धंस गई। हादसे के समय वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवान ने इसे देखकर तत्काल बैरिकेड लगाकर रास्ते को बंद किया। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से सिविक एजेंसी को इस घटना की जानकारी दी गई है।