दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के साथ बारिश, उखड़े पेड़, 3 दिन जमकर बरसेंगे बदरा; यलो अलर्ट
Delhi Mausam News: दिल्ली में एकबार फिर जोरदार बारिश देखी जाएगी। मौसम विभाग ने इसको लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया है। दिल्ली एनसीआर में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम इस रिपोर्ट में जानें...
Delhi Weather Update: दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में रविवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई जिससे लोगों को उमस से राहत मिली। नोएडा में भी तेज रफ्तार हवाओं के साथ बारिश दर्ज की गई है। दिल्ली के कुछ हिस्सों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। दिल्ली लोक निर्माण विभाग ने कहा कि उसे दक्षिण, मध्य और रोहिणी क्षेत्रों से जलभराव और पेड़ उखड़ने की पांच शिकायतें मिलीं। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली एनसीआर के इलाकों में एकबार फिर जोरदार बारिश का मौसम बन रहा है।
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश के साथ 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है। IMD की मानें तो अगले 2 दिनों के दौरान दिल्ली में भारी बारिश तो नहीं होगी लेकिन इसके बाद जब 6 अगस्त से मौसम बदलेगा तो जोरदार बारिश देखने को मिलेगी। IMD का कहना है कि दिल्ली में 6 से आठ अगस्त तक मौसम खराब रहेगा। IMD ने इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होगी। मौसम विभाग ने इसको लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया है।
दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है। राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है। IMD की मानें तो दिल्ली के साथ ही NCR के शहरों में 6 से आठ अगस्त तक जोरदार बारिश वाला मौसम रहेगा। दिल्ली समेत एनसीआर के विभिन्न शहरों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसको लेकर IMD ने यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी।
हालांकि छह अगस्त से पहले लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। हाल के दिनों में दिल्ली एनसीआर के शहरों में जोरदार बारिश देखी गई थी। इससे दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया था। आंकड़े बतलाते हैं कि अभी तक जितनी बारिश हुई है उसका लगभग 80 फीसदी हिस्सा इन छह दिनों में ही बरसा है। बीते 28 जून को केवल 24 घंटे में 228.1 मिलीमीटर पानी बरसा था जबकि, एक अगस्त को 107.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।