Delhi Weather: दिल्ली में वीकेंड पर झमाझम बारिश में भीगने को रहें तैयार, तेज हवाएं देंगी ठंडक; येलो अलर्ट जारी
Delhi Weather: दिल्ली में गुरुवार को कई इलाकों में हल्की बारिश होने से तापमान में इजाफा नहीं हुआ। इससे लोगों को उमस से राहत मिली। अगले चार-पांच दिन तक बादल और बारिश का मौसम बना रहेगा।
Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में अगले चार-पांच दिनों में बादल और बारिश का मौसम बना रहेगा। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी। गुरुवार को कई इलाकों में हल्की बारिश होने से तापमान में इजाफा नहीं हुआ। इससे लोगों को उमस से राहत मिली। सफदरजंग, लोधी रोड, पालम और रिज में हल्की बारिश दर्ज की गई है। वहीं, शुक्रवार को भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। शनिवार और रविवार को बारिश होने के आसार हैं। यानी वीकेंड खुशनुमा रहेगा। इसके चलते अधिकतम तापमान 35 डिग्री से नीचे ही रहने के आसार हैं।
12 अगस्त तक बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा, 'मॉनसून की रेखा सक्रिय है और बुधवार को अपनी सामान्य स्थिति में आ गई। इसके अलावा, निचले और मध्य ट्रोपोस्फेरिक लेवल पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इन दो वेदर सिस्टम के प्रभाव से, हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। इस साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कमजोर होने की संभावना है। इसलिए, शुक्रवार को हल्की बारिश का अनुमान है। लेकिन मॉनसून की ट्रफ लाइन के दिल्ली से दूर जा सकती है। हालांकि 10 से 12 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।'
आईएमडी ने 10 से 12 अगस्त के लिए हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने को लेकर ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि अगले कुछ दिनों तक अधिकतम तापमान 32-33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘संतोषजनक’ श्रेणी में बनी हुई है। अनुमान है कि 10 अगस्त तक वायु गुणवत्ता इसी श्रेणी में बनी रहेगी।
मौसम की मेहरबानी से साल में सबसे साफ रही हवा
मौसम की मेहरबानी से गुरुवार को दिल्ली की हवा इस साल सबसे साफ रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, एक्यूआई संतोषजनक श्रेणी के साथ 53 अंक पर रहा। इस साल अभी तक सिर्फ 27 दिन ही ऐसे रहे हैं, जब हवा संतोषजनक श्रेणी में आई हो। दिल्ली में मानसून के कारण प्रदूषक कण काफी हद तक कम है, जिससे हवा साफ रही।