Delhi Weather: दिल्ली पर मौसम मेहरबान, आज हल्की बारिश के आसार; अगले 7 दिन कब-कब बरसेंगे बादल
Delhi Weather: दिल्ली में शनिवार को कई इलाकों में बारिश हुई। आज भी हल्की बारिश होने के आसार हैं। सुबह से ही आसमान पर बादल छाए रहेंगे। मानसून की बारिश का आंकड़ा अभी सामान्य से लगभग डेढ़ गुना ज्यादा है।
Delhi Weather: दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को बारिश हुई और शहर का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम में सामान्य है। मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए सामान्य है। आईएमडी ने रविवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 और 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अनुसार दिन में जलभराव से संबंधित नौ शिकायतें मिलीं।
अगले सात दिनों का हाल
दिल्ली में रविवार को बादल मेहरबान रहेंगे और हल्की बारिश होगी। अगले हफ्ते की शुरुआत बारिश के साथ होगी। मंगलवार को बारिश नहीं होगी लेकिन आसमान पर बादल छाए रहेंगे। इसके बाद बुधवार से लेकर शनिवार तक बारिश होगी जिससे मौसम कूल-कूल बना रहेगा। कुल मिलाकर अगला वीकेंड भी खुशनुमा रहेगा। वहीं तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।
छह दिन में बरसा 80 फीसदी पानी
राजधानी दिल्ली में मानसून की बारिश का आंकड़ा अभी सामान्य से लगभग डेढ़ गुना ज्यादा चल रहा है। लेकिन, चिंता की बात यह है कि अभी तक जितनी बारिश हुई है उसका लगभग अस्सी फीसदी हिस्सा केवल छह दिनों में ही बरसा है।
मौसम का रुख बदला
दिल्ली में इस बार मौसम का रुख पहले से अलग देखने को मिल रहा है। यहां तक कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान भी सटीक साबित नहीं हो रहे हैं। मौसम विभाग के अभी तक के आंकड़ों पर निगाह डालें तो जून, जुलाई और अगस्त के अभी तक के दिनों में दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में कुल मिलाकर 547.3 मिलीमीटर बारिश हुई है। सामान्य तौर पर इस समयावधि में 307.7 मिलीमीटर बारिश होती है। यानी इस बार अभी तक सामान्य से डेढ़ गुना से भी ज्यादा पानी बरसा है। लेकिन, समस्या यह है कि इस बारिश का ज्यादातर हिस्सा सिर्फ छह दिनों में बरसा है। 28 जून को तो सिर्फ चौबीस घंटे के भीतर ही 228.1 मिलीमीटर पानी बरसा था।
दो दिन बाद राहत के आसार
राजधानी में सोमवार के बाद फिर से दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। दिन में धूप खिली होने के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।