Delhi Weather: वीकेंड पर छाता-रेनकोट जरूर रखें साथ, दिल्ली में जमकर होगी बरसात; अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम
Delhi Weather: दिल्ली में शुक्रवार सुबह-सुबह कई इलाकों में हल्की बारिश हुई जिसने उमस से राहत दिलाई। इसकी वजह से दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक-एक डिग्री नीचे रहे।
Delhi Weather: राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार दिन में हल्की बारिश हुई। इसके चलते दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक-एक डिग्री नीचे रहा और लोगों को उमस से राहत मिली। दिल्ली के रिज क्षेत्र में सबसे ज्यादा 6.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। पालम में 4.2, आयानगर में 3.3 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। इसके चलते दिन के अधिकतम तापमान बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई। सफदरजंग में अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
आज मध्यम बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान 28.11 डिग्री और 33.1 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। राजधानी के कई हिस्सों में गुरुवार रात हल्की बारिश हुई। प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग ने बताया कि दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 1.6 मिमी बारिश हुई। दिल्ली के पालम में 5.5 मिमी, आया नगर में 8 मिमी, लोधी रोड में 2.8 मिमी, रिज में 3.6 मिमी और एसपीएस मयूर विहार में 10 मिमी वर्षा हुई।
अगले सात दिनों का हाल
दिल्ली में वीकेंड पर मौसम खुशनुमा रहेगा। शनिवार को राजधानी में मध्यम बारिश होगी। रविवार को हल्की बारिश होगी और दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे। अगले हफ्ते की शुरुआत बूंदाबांदी के साथ होगी। आसमान पर बादलों का डेरा भी रहेगा। मंगलवार को हल्की, बुधवार को मध्य बारिश के आसार है। इसके बाद गुरुवार को झमाझम बारिश होगी। शुक्रवार को हल्की बारिश होने की संभावना है। अगले सात दिनों में मौसम की तरह ही तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।
शुक्रवार सुबह-सुबह बारिश
शुक्रवार को सुबह-सुबह दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। आईएमडी के अनुसार, 5 अगस्त तक दिल्ली में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। इससे पहले बुधवार शाम को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश हुई, जिसने उमस से राहत दिलाई। हालांकि, भारी बारिश के कारण पूरे शहर में ट्रैफिक जाम लग गया और जगह-जगह जलभराव हो गया। एयरपोर्ट के सूत्रों के अनुसार, खराब मौसम की वजह से दिल्ली में 10 उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।