Delhi Weather: दिल्ली में छाए रहेंगे बादल; क्या होगी बारिश, सर्दी कब से पड़ेगी? IMD का अपडेट
Delhi Weather Forecast: दिल्ली में आमतौर पर सितंबर महीने के दूसरे पखवाड़े से हल्की सर्दियों की आमद महसूस होने लगती है। लेकिन, इस बार ऐसा नहीं नजर आ रहा है। क्या है इसकी वजहें, मौसम विभाग ने बताया...

Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली को अभी गर्मी और उमस से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन चार दिनों के बीच तापमान सामान्य से ज्यादा ही रहेगा। इस बीच, सोमवार को दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा। दिल्ली में आमतौर पर सितंबर महीने के दूसरे पखवाड़े से हल्की सर्दियों की आमद महसूस होने लगती है। लेकिन, इस बार अगस्त और सितंबर के महीने में सामान्य से कम हुई बारिश के चलते लोगों को अभी भी गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है।
जाहिर है मौजूदा मौसमी परिस्थितियों को देखने से यही लग रहा है कि सर्दी की शुरुआत अगले महीने से ही होगी। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में सोमवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। जबकि, न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा। यह इस समय का सामान्य तापमान है। यहां पर आर्द्रता का स्तर 93 से लेकर 55 फीसदी तक रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में हवा की गति छह से दस किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। हल्के बादलों की आवाजाही लगी रह सकती है। वहीं, मौसम के अलग-अलग कारकों की वजह से दिल्ली की हवा लगातार साफ-सुथरी बनी हुई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 118 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन-चार दिनों के बीच वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास रहेगा।
