Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi: massive fire broke out in narela plastic factory 30 fire engines engaged in extinguishing the fire

दिल्ली के नरेला की प्लास्टिक फैक्ट्री में आग से पूरे इलाके में फैली दहशत; दमकल की 30 गाड़ियों ने किया आग को काबू

दिल्ली में नरेला इलाके के भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक तीन मंजिला प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री से उठते काले धुएं और आग की लपटों को देखकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

Praveen Sharma नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान, Mon, 6 May 2024 06:26 AM
share Share

राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके के भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक तीन मंजिला प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियों को बुझाने के काम में लगाया गया था। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन फैक्ट्री के अंदर कूलिंग का काम अब भी जारी है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

बाहरी दिल्ली के नरेला के भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में हरिश्चंद्र चौक के पास सोमवार सुबह एक तीन मंजिला इमारत संख्या सी-356 में भीषण आग लग गई। आग सुबह करीब 8:30 बजे लगी थी। इस इमारत में प्लास्टिक दाने की फैक्ट्री चल रही थी। सुबह फैक्ट्री से उठते काले धुएं और आग की लपटों को देखकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुट गए। आग की भयावहता को देखते हुए फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियों को बुझाने के काम में लगाया गया।

अभी तक किसी जनहानि की सूचना नही हैं। आग लगने के कारणों का भी फिलहाल पता नहीं चल सका है, लेकिन शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। पुलिस और दमकल कर्मियो ने किसी बड़े हादसे को टालने के लिए इस इमारत के आसपास की इमारतों को भी खाली करा लिया था। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। 

गाजियाबाद की फैक्ट्री में लगी आग 
 
बता दें कि, इससे पहले आज सुबह दिल्ली से ही सटे गाजियाबाद के साहिबाबाद साइट 4 उद्योग क्षेत्र में एक फैक्ट्री में सोमवार तड़के भीषण आग लग गई थी। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। गनीमत रही कि आघ में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें