दिल्ली में जैन मंदिर में हुआ हादसा, शिखर का हिस्सा टूटकर गिरने से युवक की मौत
राजधानी दिल्ली के कैलाश नगर इलाके में शुक्रवार को दिगंबर जैन मंदिर के शिखर पर लगे संगमरमर पत्थर का हिस्सा टूटकर मंदिर के नीचे गली में गिर गया, जिसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।
राजधानी दिल्ली के कैलाश नगर इलाके में शुक्रवार को दिगंबर जैन मंदिर के शिखर पर लगे संगमरमर पत्थर का हिस्सा टूटकर मंदिर के नीचे गली में गिर गया, जिसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 20 वर्षीय कुणाल जैन के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, जैन मुनि के दर्शन के लिए शुक्रवार को गली में मंदिर के गेट पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी। इस दौरान मंदिर के शिखर का हिस्सा टूटकर गली में खड़े 20 वर्षीय कुणाल जैन पर गिर गया। इसके नीचे दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मंदिर का यह हिस्सा अचानक कैसे टूट गया। इसके लिए पुलिस मंदिर के आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही मंदिर पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।
मृतक कुणाल अपने परिवार के साथ घोंडा स्थित जय प्रकाश नगर में रहता था। परिवार में पिता सुधीर जैन, मां रीना और छोटी बहन सृष्टि है। सुधीर जैन का शर्ट का काम है और मंदिर से थोड़ी दूरी पर पीछे की ओर उनकी फैक्ट्री है। कुणाल अपने पिता के कारोबार में मदद करता था।
शाहदरा जिला अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजीव कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10:20 बजे कैलाश नगर की गली नंबर दो में दिगंबर जैन मंदिर के सामने मुख्य मार्ग पर कई जैन भक्त मंदिर के बाहर मौजूद थे। इसी दौरान अचानक मंदिर के शिखर पर लगा संगमरमर का एक बड़ा पत्थर शिखर से अलग होकर गली में गिर गया। इस दौरान गली में खड़ा कुणाल उसकी चपेट में आ गया। कुणाल को तुरंत इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से गीता कॉलोनी स्थित गोयल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दर्शन करने आया था
स्थानीय लोगों ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग जैन मंदिर में शुक्रवार सुबह जैन मुनि के दर्शन के लिए आए थे। हादसे के वक्त लोग जैन मुनि के दर्शन के लिए उनके आने का इंतजार कर रहे थे। इसी के चलते कुणाल भी मंदिर के बाहर पहुंचा था, लेकिन यहां दर्शन से पहले ही वह हादसे का शिकार हो गया। कुछ लोगों ने बताया कि हादसे में एक अन्य व्यक्ति को भी मामूली चोट लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।