मैं वादा करता हूं.., IAS कोचिंग सेंटर पहुंचे एलजी ने प्रदर्शनकारी छात्रों से क्या कहा; वीडियो
कोचिंग संस्थान में 27 जुलाई को तीन छात्रों की हुई मौत के बाद से छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर है और वो लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने एलजी से मुलाकात की है।
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में UPSC की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत के बाद से हंगामा मचा हुआ है। इस बीच दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना उस IAS कोचिंग संस्थान में पहुंचे जहां यह बड़ा हादसा हुआ था। कोचिंग संस्थान में 27 जुलाई को तीन छात्रों की हुई मौत के बाद से छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर है और वो लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
यहां प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने एलजी से मुलाकात की है और इन छात्रों ने अपने मन की बात भी एलजी के सामने रखी है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने इस घटना को लेकर अपनी चिंता जाहिर की और छात्रों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। आपको बता दें कि इस घटना पर एलजी ने भी सख्त रवैया अपनाया है और कहा है कि इस घटना को कतई नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इस घटना के बाद से ताबड़तोड़ ऐक्शन भी हो रहा है।
प्रदर्शनकारी छात्रों से मिलने पहुंचे एलजी का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि छात्र दिल्ली के उपराज्य्पाल के सामने अपनी बात रख रहे हैं। छात्रों को सुनने के बाद एलजी ने उन्हें आश्वासन भी दिया है। एलजी ने छात्रों से कहा, 'चाहे कोई भी हो, सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा। मैं वादा करता हूं कि जितने भी कोचिंग संस्थान हैं उनको मैं व्यक्तिगत रूप से देखूंगा। यहां पर जो रहने वाले लोग हैं उनको कैसे यहां से ले जाया जाए और उनकी सुरक्षा का भी इंतजाम किया जाएगा।
थोड़ा सा समय दे दीजिए...मैं आपके साथ खड़ा हूं। मेरा आपसे वादा है। मैं आपसे यह वादा कर के जा रहा हूं कि मैं आपके साथ हूं। आप मुझे थोड़ा सा समय दे दीजिए। आप मुझे जब बुलाएंगे मैं आपके सामने आकर खड़ा हो जाऊंगा। जो भी हुआ है वो नहीं होना चाहिए। कड़ा ऐक्शन लिया जाएगा मैं आपसे वादा करता हूं। इस दौरान छात्र वहां बीच-बीच में हंगामा भी कर रहे थे और एलजी उन्हें बार-बार शांत होने के लिए कह रहे थे।