दिल्ली HC पहुंचा IAS कोचिंग हादसा, PIL पर कल होगी सुनवाई; याचिका में क्या हैं डिमांड
दिल्ली के राजेंद्र नगर में आईएएस कोचिंग हादसे को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है। कोर्ट ने मंगलवार को इसपर सुनवाई की। एक्टिंग चीफ जस्टिस ने कहा कि इसपर कल सुनवाई होगी।
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में आईएएस की कोचिंग ले रहे तीन छात्रों की मौत को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। जिसमें मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति के गठन की मांग की गई है। वकीव रुद्र विक्रम सिंह ने याचिका को मंगलवार को एक्टिंग चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष तुरंत सूचीबद्ध करने के लिए पेश किया। पीठ ने दलीलों पर गौर किया और कहा कि यदि मांगे गए कागजात सही हैं, तो मामले की सुनवाई कल की जाएगी।
याचिका में दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों की जांच के लिए निर्देश देने की भी मांग की गई है, जो कथित तौर पर 26 जून को प्राप्त शिकायत पर ऐक्शन लेने करने में विफल रहे। याचिकाकर्ता कुटुंब, एक गैर सरकारी संगठन है, जिसके ट्रस्टी जीतेंद्र सिंह ने वकील रुद्र विक्रम सिंह के जरिए याचिका दाखिल की है। याचिका में अवैध कमर्शियल निर्माणों की जांच और समाधान के लिए दिल्ली के हर जिले में एक जिला स्तरीय समिति गठित करने का निर्देश देने की भी मांग की गई है।
याचिका में मांग की गई है कि मुखर्जी नगर की घटना को लेकर एक्शन रिपोर्ट पेश की जाए, जैसा कि न्यायालय ने पहले आदेश दिया था। अवैध रूप से संचालित या नियमों का पालन न करने वाले कोचिंग संस्थानों की जांच के लिए एक समिति का गठन किया जाए। याचिका में आगे कहा गया है कि प्रतिवादियों के विभाग में फैले भारी भ्रष्टाचार की वजह से पिछले कुछ सालों में कई लोगों की जान जा चुकी है और एनसीआर को पिछले कुछ सालों में कई भयानक और डरावनी घटनाओं को देखना पड़ा है।
शनिवार को नई दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर स्थित राउ कोचिंग सेंटर में हुई घटना में, जिम्मेदार विभागों की लापरवाही के कारण सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन युवाओं की जान चली गई। वहीं कई अन्य जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। दुर्भाग्य से, दिल्ली में यह पहली घटना नहीं है, बल्कि पिछले कुछ सालों में दिल्ली में ऐसी कई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुई हैं, लेकिन जिम्मेदारों ने ऐसी भयावह घटनाओं से बचने के लिए कभी कोई उपाय नहीं किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।