ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRजजों के लिए फाइव स्टार होटल को कोविड सेंटर बनाने के लिए नहीं कहा, आप सरकार से बोला हाईकोर्ट

जजों के लिए फाइव स्टार होटल को कोविड सेंटर बनाने के लिए नहीं कहा, आप सरकार से बोला हाईकोर्ट

दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को यह साफ कर दिया कि उसने हाईकोर्ट के न्यायाधीशों और अन्य न्यायिक अधिकारियों और उनके परिवारों के लिए अशोका होटल परिसर को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 सुविधा में...

जजों के लिए फाइव स्टार होटल को कोविड सेंटर बनाने के लिए नहीं कहा, आप सरकार से बोला हाईकोर्ट
Praveen Sharmaनई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 27 Apr 2021 06:02 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को यह साफ कर दिया कि उसने हाईकोर्ट के न्यायाधीशों और अन्य न्यायिक अधिकारियों और उनके परिवारों के लिए अशोका होटल परिसर को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 सुविधा में बदलने का कोई अनुरोध नहीं किया।

हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को बताया कि यह गलत धारणा पैदा करता है कि इसके लिए न्यायालय द्वारा अनुरोध किया गया था। अदालत ने दिल्ली सरकार को आदेश दिया कि वह अशोका होटल में बेड्स की आवश्यकता के संबंध में सुधारात्मक उपाय करे।

ये भी पढ़ें : यह वक्त गिद्धों जैसे बर्ताव का नहीं, ऑक्सीजन को लेकर सरकार पर भड़का HC

हाईकोर्ट ने कहा कि आपको लगता है कि जब लोगों को बेड नहीं मिल रहा है, तो हम फाइव स्टार होटल में 100 बेड्स मांगेंगे।

बता दें कि, दिल्ली सरकार ने सोमवार को एक आदेश जारी कर अशोका होटल के 100 कमरों को कोविड-19 केयर सेंटर्स में बदलने के लिए कहा था। दिल्ली सरकार ने यह भी कहा था कि वह दिल्ली हाईकोर्ट के एक अनुरोध पर काम कर रही थी। चाणक्यपुरी के एसडीएम द्वारा रविवार को जारी किए गए इस आदेश में कहा गया है कि अशोका होटल में यह सुविधा प्राइमस अस्पताल के सहयोग से होगी।

ये भी पढ़ें : HC ने केजरीवाल सरकार से कहा- ऐसे नहीं जीत सकते कोविड-19 के खिलाफ युद्ध 

ये भी पढ़ें : जब कोविड-19 रोगियों के लिए ऑक्सीजन-बेड नहीं हैं तो दवा कैसे मिलेगी?

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े