Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi high court dismisses petition alleging that questions asked outside syllabus in neet

NEET में सिलेबस से बाहर का सवाल? हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका, फैसले में क्या कहा?

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में सिलेबस से बाहर का सवाल पूछे जाने का आरोप लगाया गया था। अदालत ने अपने फैसले में क्या कहा?

NEET में सिलेबस से बाहर का सवाल? हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका, फैसले में क्या कहा?
Krishna Bihari Singh भाषा, नई दिल्लीWed, 7 Aug 2024 01:41 PM
हमें फॉलो करें

दिल्ली हाईकोर्ट ने एक अभ्यर्थी की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में सिलेबस से बाहर का सवाल पूछे जाने का आरोप लगाया गया था। अदालत ने कहा कि वह विशेषज्ञों के ज्ञान पर संदेह नहीं कर सकती है और ना ही विशेषज्ञों विवेक पर अपनी राय रख सकती है। न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा की अदालत ने कहा- अदालतें विषय विशेषज्ञ नहीं हैं और उन्हें केवल विषय पर कानून और विशेष मामले के तथ्यों एवं परिस्थितियों में इसके आवेदन के आधार पर ही निर्णय लेना चाहिए।

याचिकाकर्ता ने दावा किया कि भौतिकी खंड में एक प्रश्न रेडियोएक्टिविटी पर आधारित था, जबकि यह विषय इस साल की प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) के पाठ्यक्रम का हिस्सा नहीं था। अदालत ने कहा कि यह विशेष प्रश्न परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा गठित विषय विशेषज्ञों के समक्ष रखा गया था और उन्होंने अपनी राय दी है कि पाठ्यक्रम में परमाणु और नाभिक अध्याय के अंतर्गत अध्याय संख्या 18 में नाभिक की संरचना और आकार और परमाणु द्रव्यमान शामिल हैं।

न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा ने कहा- विषय विशेषज्ञों ने याचिकाकर्ता की चुनौती को नकार दिया है। इसलिए, इस अदालत की राय है कि वह अपनी समझ को विशेषज्ञों की समझ के स्थान पर नहीं रख सकती, जो विषय की जटिलताओं और बारीकियों को समझने में बेहतर ढंग से सक्षम हैं। इस अदालत की राय है कि जब एनटीए के अकादमिक और विषय विशेषज्ञों ने राय दी है कि संबधित प्रश्न नीट (यूजी)-2024 के निर्धारित पाठ्यक्रम से तैयार किया गया है, तो यह अदालत विशेषज्ञों के ज्ञान पर संदेह नहीं कर सकती और इसके स्थान पर अपनी राय नहीं रख सकती।

दिल्ली हाईकोर्ट ने दो अन्य अभ्यर्थियों की दो अलग-अलग याचिकाओं को भी खारिज कर दिया, जिसमें दावा किया गया था कि कुछ प्रश्नों के उत्तर गलत दर्ज किए गए थे। एनटीए ने पांच मई को 4,750 केंद्रों पर नीट-यूजी 2024 परीक्षा आयोजित की थी और इसमें करीब 24 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। नतीजे 14 जून को घोषित होने की उम्मीद थी, लेकिन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पहले ही पूरा हो जाने के कारण नतीजे चार जून को घोषित किए गए।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें