राजधानी दिल्ली में तेज झुलसती गर्मी से पिछले तीन दिनों में ही तीन बड़े अस्पतालों में 18 लोगों की मौत हो गई। वहीं 50 से अधिक हीट स्ट्रोक के मरीजों को अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में बुधवार को हीट स्ट्रोक के 15 मरीज भर्ती किए गए है वहीं हीट स्ट्रोक के पांच संदिग्ध मरीजों की मौत हो गई। गर्मी की वजह से बीमार हुए इन मरीजों को गंभीर हालत में अस्पताल में लाया गया था। नोएडा में मंगलवार को 24 घंटे के दौरान विभिन्न जगहों पर नौ लोग मृत पाए गए।
सफदरजंग अस्पताल में कुल नौ मरीजों की मौत
सफदरजंग अस्पताल में मंगलवार को भी दो मरीजों की हीट स्ट्रोक की वजह से जान गई थी। इनमें 50 वर्षीय पुरुष और 60 वर्षीय महिला शामिल है। अस्पताल में अभी तक हीट स्ट्रोक के 65 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं जबकि कुल नौ मरीजों ने अभी तक दम तोड दिया है।
आरएमएल में तीन दिन में सात मौतें
दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शुक्ला के मुताबिक उनके अस्पताल में पिछले तीन दिनों में हीट स्ट्रोक के लक्षण वाले सात लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मरने वालों में अधिकतर मजदूर हैं जो बाहर काम करते हैं। अस्पताल में बुधवार को 11 हीट स्ट्रोक के मरीज भर्ती किए गए। अस्पताल में अभी तक कुल 52 हीट स्ट्रोक के मरीज भर्ती किए जा चुके हैं। वर्तमान में हीट स्ट्रोक के लक्षण वाले 23 मरीज भर्ती हैं। इनमें 12 मरीज गंभीर हालत में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।
लोकनायक में तीन दिन में चार मौत, 25 नए मरीज भर्ती
लोकनायक अस्पताल में बीते तीन दिन के अंदर 25 मरीज हीट स्ट्रोक के उपचार के लिए पहुंचे। वहीं हीट स्ट्रोक वाले तीन मृतक इमरजेंसी में लाए गए थे। इसके अलावा हीट स्ट्रोक के एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसमें किसी मरीज को तेज बुखार तो कोई बेहोशी की हालत में उपचार के लिए लाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 17 जून से लेकर 19 जून दोपहर दो बजे तक 25 मरीज हीट स्ट्रोक वाले लाए गए। सबसे ज्यादा 16 मरीज 18 जून को पहुंचे।
सोमवार को चार, मंगलवार को आंकड़ा 12 पहुंचा
लोकनायक अस्पताल में 20 मृत लोग कैजुअल्टी में लाए गए। सोमवार को यह संख्या चार थी। मंगलवार को यह आंकड़ा 12 पहुंच गया। जबकि बुधवार को चार मृत लोग कैजुअल्टी में लाए गए। मंगलवार को अस्पताल में हीट स्ट्रोक के उपचार के लिए भर्ती एक मरीज की मौत भी हुई और हीट स्ट्रोक की चपेट में आने वाले एक मृतक को भी लाया गया। वहीं बुधवार को हीट स्ट्रोक वाले दो मृत लाए गए। हालांकि सभी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है।
आजमाएं बचाव के ये उपाय
1- यात्रा करते समय अपने साथ पीने का पानी जरूर रखें
2- नींबू पानी, छाछ और लस्सी जैसे ड्रिंक्स भी पिएं
3- तरबूज, खरबूज, संतरा, अंगूर जैसे मौसमी फल खाएं
4- हल्के रंग के पतले, ढीले और सूती कपड़े पहनें
5- धूप में निकलते समय छाता, टोपी, तौलिया लेकर निकलें
6- दिन के समय खिड़की, दरवाजें और पर्दे बंद रखें
नोएडा में नौ मौतें
नोएडा में मंगलवार को 24 घंटे के दौरान नौ लोगों की मौत दर्ज की गई। स्थानीय लोगों ने लू लगने की आशंका जाहिर की है। हालांकि प्रशासन की ओर से लू से मौतों के बारे में पुष्टि नहीं की गई है। मृतकों की डेडबॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई हैं। जिला अस्पताल के आईसीयू इंचार्ज डॉ. असद ने कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान नौ डेड बॉडी अस्पताल पहुंची। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि आईसीयू में 20 बेड हैं, जिनमें 17 भरे हुए हैं। इनमें चार डिहाईड्रेशन से पीड़ित हैं। कोई भी हीट स्ट्रोक से पीड़ित नहीं है।
आसान प्रक्रिया वाला सुरक्षित पर्सनल लोन!