ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRकोविड में ड्यूटी के दौरान मरे कॉन्स्टेबल को 1 करोड़ रुपये मुआवजा दे सरकार, HC का आदेश

कोविड में ड्यूटी के दौरान मरे कॉन्स्टेबल को 1 करोड़ रुपये मुआवजा दे सरकार, HC का आदेश

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने मृतक पुलिस जवान की पत्नी के लिए 60 लाख रुपया तथा पिता के लिए 40 लाख रुपये अप्रूव किए हैं। यह फैसला 13 मई, 2020 को कैबिनेट की बैठक में लिया गया था।

कोविड में ड्यूटी के दौरान मरे कॉन्स्टेबल को 1 करोड़ रुपये मुआवजा दे सरकार, HC का आदेश
Nishant Nandanपीटीआई,नई दिल्लीMon, 20 Nov 2023 05:36 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली सरकार को आदेश दिया है कि वो कोविड-19 के दौरान ड्यूटी करते हुए जान गंवाने वाले पुलिस कॉन्स्टेबल के परिवार को 1 करोड़ रुपये दिए जाएं। साल 2020 में पुलिस जवान की मौत हुई थी। जस्टिस प्रतिभा एम सिंह ने इस बात पर गौर किया कि दिल्ली सरकार द्वारा 3 नवंबर को जारी किए गए ऑर्डर के मुताबिक, मृत कॉन्स्टेबल अमित कुमार की पत्नी और पिता को मुआवजा दिया जाए। अदालत ने कहा कि 4 हफ्तों के अंदर मुआवजे की राशि दी जाए। 

सरकार ने मृतक पुलिस जवान की पत्नी के लिए 60 लाख रुपया तथा पिता के लिए 40 लाख रुपये अप्रूव किए हैं। यह फैसला 13 मई, 2020 को कैबिनेट की बैठक में लिया गया था। एडवोकेट अरूण पनवार दिल्ली सरकार की तरफ से अदालत में मौजूद थे। उन्होंने अदालत से कहा कि अथॉरिटी निर्देश का पालन करेगी। 

अदालत मृत कॉन्स्टेबल की पत्नी की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी। अदालत में कॉन्स्टेबल की पत्नी ने कहा कि उनके पति की मौत 5 मई, 2020 को हुई थी। उस समय वो गर्भवती थीं। दिल्ली पुलिस के युवा पुलिस कॉन्स्टेबल दीप चंद बंधू अस्पताल में पोस्टेड थे। वो कोविड-19 के समय जारी नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए वहां तैनात थे। दिसंबर 2022 में अदालत ने हाई कोर्ट से कहा था कि कॉन्स्टेबल के परिजनों को 1 करोड़ रुपया मुआवजा देने को लेकर फैसला लें। 

अदालत ने इस याचिका पर सुनवाई के दौरान पहले कहा था कि दिल्ली सरकार ने मृतक परिवार वालों को 1 करोड़ रुपया देने की बात साफ-साफ कही थी। प्रेस में मौजूद क्लिपिंग से यह बात साफ पता चलता है कि सरकार ने 1 करोड़ रुपया देने की बात कही थी। 

याचिका में मृत कॉन्स्टेबल की पत्नी ने पति की मौत के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 7 मई, 2020 को एक ट्वीट में मुआवजे की बात कही थी। पत्नी ने अदालत के समक्ष कहा था कि उन्होंने सरकार के वादे के मुताबिक, मुआवजा हासिल करने के लिए एड़ी-चोटी की जोर लगाई थी। इस याचिका में केजरीवाल के ट्वीट का जिक्र किया गया था। इस ट्वीट में सीएम ने कहा था, 'अमित जी (कॉन्स्टेबल)ने अपनी जिंदगी की परवाह नहीं की और दिल्ली के लोगों की सेवा की। उन्हें कोरोना हो गया और वो गुजर गए। मैं पूरे दिल्लीवासियों की तरफ से उनकी मौत पर संवेदना जाहिर करता हूं। उनके परिवार को 1 करोड़ रुपया मुआवजा दिया जाएगा।' पत्नी ने अदालत को बताया था कि परिवार में उनके पति ही एकमात्र पैसे कमाने वाले शख्स थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें