Delhi Has Reported More Cases Of Corona Than Mumbai In The Last 24 Hour With 1330 New Cases National Tally Goes Past 26 Thousand Marks कोरोना: नए केस के मामले में दिल्ली ने मुंबई को पछाड़ा, 1330 केस के साथ आंकड़ा 26 हजार के पार, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsDelhi Has Reported More Cases Of Corona Than Mumbai In The Last 24 Hour With 1330 New Cases National Tally Goes Past 26 Thousand Marks

कोरोना: नए केस के मामले में दिल्ली ने मुंबई को पछाड़ा, 1330 केस के साथ आंकड़ा 26 हजार के पार

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब मुंबई से ज्यादा आने लगे हैं। शुक्रवार को जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में जहां 1330 नए केस दर्ज हुए तो मुंबई में आज 1149 नए मामले सामने...

Abhishek Tiwari हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 5 June 2020 10:17 PM
share Share
Follow Us on
कोरोना: नए केस के मामले में दिल्ली ने मुंबई को पछाड़ा, 1330 केस के साथ आंकड़ा 26 हजार के पार

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब मुंबई से ज्यादा आने लगे हैं। शुक्रवार को जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में जहां 1330 नए केस दर्ज हुए तो मुंबई में आज 1149 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में देखा जाए तो बीते 24 घंटे के आंकड़ों में दिल्ली ने मुंबई को पछाड़ दिया है। अगर कुल संक्रमण के मामलों की बात करें तो मुंबई में फिलहाल 46 हजार से अधिक कोरोना के मरीज हैं। वहीं बीते एक सप्ताह से लगातार तेजी से बढ़ रहे मामलों के साथ दिल्ली में आंकड़ा 26 हजार के पार चला गया है।

शुक्रवार रात को जारी हुई दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 1330 मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 26334 पर पहुंच गई है। अभी तक कुल 10315 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं। दिल्ली में अभी भी कोविड-19 के 15311 सक्रिय मामले हैं। वहीं कोरोना की चपेट में आकर राष्ट्रीय राजधानी में 708 लोगों की जान गई है।

— ANI (@ANI) June 5, 2020

राष्ट्रीय राजधानी में बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में काफी तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। अगर आंकड़ों में बात करें तो 9 दिन में कुल 11077 नए मामले सामने आए हैं। आज से 9 दिन पहले दिल्ली में 15267 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी लेकिन यह हाल के दिनों में आए मामलों ने यहां पर चिंता बढ़ा दी है। हालांकि दिल्ली सरकार का कहना है कि हमारे पार कोविड मरीजों के लिए पर्याप्त व्यवस्था है। सरकार के मुताबिक, दिल्ली के कोविड अस्पतालों में 8505 बेड में से अभी भी 4606 खाली हैं। वहीं 428 में से 184 वेंटिलेटर भी अभी इस्तेमाल में नहीं हैं।