दिल्ली में कोरोना से ज्यादा हुई ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या, 952 पर पहुंचे एक्टिव केस

दिल्ली में 6 जुलाई तक ब्लैक फंगस जिसे म्यूकरमाइकोसिस भी कहा जाता है के 952 सक्रिय मामले दर्ज किए गए। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में ब्लैक फंगस के मामलों की संख्या राजधानी में कोरोनावायरस के...

offline
दिल्ली में कोरोना से ज्यादा हुई ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या, 952 पर पहुंचे एक्टिव केस
Sneha Baluni हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्ली
Wed, 14 Jul 2021 9:55 AM

दिल्ली में 6 जुलाई तक ब्लैक फंगस जिसे म्यूकरमाइकोसिस भी कहा जाता है के 952 सक्रिय मामले दर्ज किए गए। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में ब्लैक फंगस के मामलों की संख्या राजधानी में कोरोनावायरस के एक्टिव केस से ज्यादा है। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 6 जुलाई तक देश की राजधानी में ब्लैक फंगस के कुल मामले 1,656 थे।

डाटा में बताया गया है कि ब्लैक फंगस के 952 सक्रिय मामलों में से 402 रोगियों ने निजी अस्पतालों में, 302 ने दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में और 248 ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। इस समय दिल्ली में कोविड-19 के 833 सक्रिय मामले हैं। 12 जुलाई तक दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 693 हो गई। राजधानी में कोविड-19 के 45 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो इस साल की सबसे कम संख्या है।

इसके अलावा आंकड़ों के अनुसार, 6 जुलाई तक एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन जिसका इस्तेमाल ब्लैक फंगस जैसे गंभीर फंगल इंफेक्शन के इलाज में होता है, इस इंजेक्शन की जरूरत 1,50,000 थी। म्यूकरमाइकोसिस, जिसके मामले कोविड-19 से उबरने वाले रोगियों में मिल रहे हैं। यह पोस्ट-कोविड बीमारियों (एवस्कुलर नेक्रोसिस सहित) में से हैं, जिसके मामले देश के विभिन्न हिस्सों से सामने आ रहे हैं।

27 मार्च को दिल्ली सरकार ने कोविड-19 को महामारी घोषित कर दिया था। सोमवार को जारी हुए स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 1,435,128 थी। इसमें से 1.4 मिलियन से ज्यादा मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

NCR की अगली ख़बर पढ़ें
New Delhi News Black Fungus Latest Update Coronavirus Latest News Patients
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें