ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCRगुरुग्राम को जलभराव से बचाने की योजना पर दिल्ली ने जताया ऐतराज; क्या है वजह

गुरुग्राम को जलभराव से बचाने की योजना पर दिल्ली ने जताया ऐतराज; क्या है वजह

नजफगढ़ ड्रेन की क्षमता 10 हजार क्यूसिक है। यह 47 किलोमीटर लंबी है। बादशाहपुर ड्रेन और ड्रेन नंबर दो की क्षमता करीब 7100 क्यूसिक है। बारिश में पानी की मात्रा 9000 क्यूसिक तक पहुंच जाती है।

गुरुग्राम को जलभराव से बचाने की योजना पर दिल्ली ने जताया ऐतराज; क्या है वजह
Praveen Sharmaगुरुग्राम। दीपक आहूजाWed, 31 Jul 2024 06:59 AM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम की करीब 4500 एकड़ जमीन को जलभराव से बचाने की हरियाणा सरकार की योजना पर दिल्ली ने आपत्ति जाहिर की है। दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि इस योजना के तहत किए जा रहे कार्य को तुरंत रोका जाए। इससे बारिश में हरियाणा और दिल्ली में भारी जलभराव होगा।

ऐसा होने से बचने के लिए व्यापक पर्यावरण और बाढ़ प्रभाव अध्ययन की जरूरत है। मौजूदा समय में तीन बरसाती ड्रेन के माध्यम से गुरुग्राम से पानी निकलकर नजफगढ़ ड्रेन के माध्यम से यमुना में जाता है। इनमें बादशाहपुर नाला, ड्रेन नंबर एक और दो है। ड्रेन नंबर एक की क्षमता 500 क्यूसेक है।

वहीं, ड्रेन नंबर दो की क्षमता 1100 क्यूसिक है, जो नजफगढ़ ड्रेन से 550 मीटर पहले खत्म हो जाती है। इसका पानी गांव दौलताबाद, धनवापुर, खेड़की माजरा, चंदू बुढेड़ा, धनकोट आदि जमीन पर फैल जाता है, जिसके बाद यह धीरे-धीरे नजफगढ़ ड्रेन में जाता है। इस तरह बादशाहपुर ड्रेन करीब साढ़े तीन किलोमीटर तक कच्ची है। बादशाहपुर ड्रेन की क्षमता करीब 6000 क्यूसिक है। इसका पानी भी खेतीहर जमीन पर फैल जाता है। पूरे साल करीब साढ़े चार हजार एकड़ जमीन पर पांच से छह फीट तक पानी भरा रहता है। ये जमीन निजी लोगों की है, जिसके चलते वे खेती नहीं कर पाते हैं।

जलभराव से बचने की हरियाणा सरकार की योजना : हरियाणा सरकार ने ड्रेन नंबर दो को नजफगढ़ ड्रेन से जोड़ने के लिए करीब 22 करोड़ रुपये का टेंडर दिया है, जिसके तहत 550 मीटर लंबी ड्रेन का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा बादशाहपुर ड्रेन को नजफगढ़ ड्रेन से जोड़ने के लिए साढ़े तीन किलोमीटर लंबी नई ड्रेन का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सिंचाई विभाग ने नजफगढ़ ड्रेन के साथ-साथ पांच किलोमीटर लंबा बांध बनाने की योजना बनाई है। इससे अधिक बारिश होने पर दिल्ली की तरफ से गुरुग्राम हिस्से में पानी नहीं आएगा। योजना के तहत यदि नजफगढ़ ड्रेन में पानी अधिक आता है तो ड्रेन नंबर दो और बादशाहपुर ड्रेन का गेट गुरुग्राम में निजी लोगों की जमीन की तरफ खोल दिया जाएगा। नजफगढ़ ड्रेन में पानी का स्तर कम होने के बाद गेट को बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद जमीन पर भरे पानी को पंप के माध्यम से नजफगढ़ ड्रेन में वापस डाल दिया जाएगा। योजना के अनुसार, सिर्फ दो महीने ही जमीन पर पानी भरेगा, जबकि बाकी माह किसान यहां खेती कर सकेंगे। इसके अलावा रोहतक से आ रही ड्रेन नंबर आठ भी नजफगढ़ ड्रेन में आकर मिलती है, जिसकी क्षमता भी 1500 क्यूसिक है। आसपास के क्षेत्रों का बरसाती पानी भी नजफगढ़ ड्रेन में जाता है।

इसलिए किया जा रहा मना

नजफगढ़ ड्रेन की क्षमता 10 हजार क्यूसिक है। यह 47 किलोमीटर लंबी है। बादशाहपुर ड्रेन और ड्रेन नंबर दो की क्षमता करीब 7100 क्यूसिक है। बारिश में पानी की मात्रा 9000 क्यूसिक तक पहुंच जाती है। ढलान अधिक होने के कारण यह पानी बहुत तेज गति से आता है। दिल्ली सरकार को इन दोनों ड्रेन के सीधा नजफगढ़ ड्रेन से जुड़ने और नजफगढ़ ड्रेन के सामने बांध बनाने पर मानसून के वक्त इसके आसपास लगते गांवों में बाढ़ आने का डर है। इसके चलते उन्होंने हरियाणा सरकार की इस योजना पर ऐतराज जाहिर किया है।