दिल्ली में तीन दिन तक दुकान बंद, पर कर्मचारियों को देना होगा पूरा पैसा; केजरीवाल सरकार का आदेश
नोटिस जारी कर कहा गया है कि जी-20 समिट को देखते हुए सभी दुकानें तथा व्यापारिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक बंद रहेंगे। इस दौरान कर्मचारी और वर्करों के लिए पेड हॉलीडे रहेगा।
दिल्ली में जी-20 समिट को देखते हुए दिल्ली सरकार के श्रम विभाग ने अहम निर्देश जारी किये हैं। श्रम आयुक्त कार्यालय की तरफ से नोटिस जारी कर कहा गया है कि जी-20 समिट को देखते हुए सभी दुकानें तथा व्यापारिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक बंद रहेंगे। इस दौरान कर्मचारी और वर्करों के लिए पेड हॉलीडे रहेगा। इसका मतलब यह हुआ कि दुकान मालिक अपने कर्मचारियों की तीन दिनों की सैलरी नहीं काट सकते हैं।
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में जी-20 समिट को देखते हुए दिल्ली को सजाया और संवारा गया है। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने स्कूल-कॉलेज, दफ्तर और मार्केट से लेकर कई चीजों को 8-10 सितंबर तक बंद रखने का ऐलान किया था।
जी-20 समिट के दौरान दिल्ली में शैक्षणिक संस्थान, सभी बैंक और आर्थिक संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि, इस ऐलान के बाद कुछ दुकानदारों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के मालिकों ने आपत्ति जताई थी कि इस समिट में आने वाले मेहमान दिल्ली के बाजारों में नहीं जा पाएंगे और वहां खरीददारी का लुत्फ भी नहीं उठा पाएंगे। इस बंद की वजह से उन्हें आर्थिक नुकसान हो सकता है।
बता दें कि भारत की जी-20 अध्यक्षता का जश्न मनाने के लिए दक्षिणी दिल्ली में नगर निगम के एक उद्यान को भव्य तरीके से सजाया गया है। उद्यान में इस प्रभावशाली समूह जी -20 का एक विशाल लोगो लगाने के साथ ही 20 अलंकृत स्तंभों के शीर्ष पर सदस्य राष्ट्रों के ध्वजों को लगाया गया है। यह उद्यान ग्रेटर कैलाश में स्थित है और क्षेत्र के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि तैयारियों को इतना भव्य रूप दिया गया है कि अगले महीने जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आने वाले राष्ट्राध्यक्ष और अन्य प्रतिनिधि शहर और इसके लोगों की गर्मजोशी को याद रखेंगे।