ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRदिल्ली सरकार का फैसला : शादी समारोह में 100 और अंतिम संस्कार में सिर्फ 50 लोग हो सकते हैं शामिल 

दिल्ली सरकार का फैसला : शादी समारोह में 100 और अंतिम संस्कार में सिर्फ 50 लोग हो सकते हैं शामिल 

राजधानी में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए सरकार ने शादी समारोहों पर फिर पाबंदी लगाई है। सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि अगर किसी बंद जगह पर शादी हो रही है वहां क्षमता के 50...

दिल्ली सरकार का फैसला : शादी समारोह में 100 और अंतिम संस्कार में सिर्फ 50 लोग हो सकते हैं शामिल 
नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाताSun, 28 Mar 2021 12:57 AM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए सरकार ने शादी समारोहों पर फिर पाबंदी लगाई है। सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि अगर किसी बंद जगह पर शादी हो रही है वहां क्षमता के 50 फीसदी मगर अधिकतम 100 लोग ही शामिल होंगे। पहले यह संख्या सरकार ने बढ़ाकर 200 कर दिया था। सरकार ने अंतिम संस्कार के समय भी लोगों की संख्या सीमित कर दी है।

बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए शनिवार देर शाम डीडीएमए (दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) से जारी आदेश में कहा गया है कि अगर किसी खुले जगह पर शादी हो रही है तो वहां पर क्षमता के अनुसार 50 फीसदी मगर अधिकतम 200 लोग शामिल हो पाएंगे। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से 30 अप्रैल तक के लिए लागू किया गया है।

अंतिम संस्कार में सिर्फ 50 लोग
सरकार ने अंतिम संस्कार के दौरान शामिल होने वाली लोगों की संख्या पर बीच में पाबंदी हटा दी थी। मगर अब फिर कोरोना के मामले बढ़ने पर दोबारा से अधिकतम 50 लोगों के शामिल होने की पाबंदी लगा दी है।

कोरोना के तीसरे दिन लगातार 1500 से अधिक मरीज मिले, 10 की हुई मौत
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि जारी है। शनिवार को भी लगातार तीसरे दिन 1500 से अधिक कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले। करीब दो महीने बाद दस से अधिक लोगों की मौत कोरोना के चलते एक दिन में हुई। वहीं कोरोना के मामलों को लेकर सर्वाधिक जांच भी की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 1558 नए मरीज मिले। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 974 रही और एक दिन में कोरोना के चलते दस लोगों की मौत हो गई। कोरोना के मामलों की जांच के लिए सर्वाधिक 91703 सैंपल की जांच की गई। जिसमें रैपिड एंटीजन टेस्ट से 32055 और आरटीपीसीआर से 59648 लोगों की जांच की गई। जबकि संक्रमण की दर 1.70 फीसदी रही।

मार्च में दूसरी बार 91 हजार से अधिक सैंपल की जांच
बता दें कि मार्च महीने में दूसरी बार 91 हजार से अधिक सैंपल की जांच की गई। इससे पहले सात मार्च को 91614 सैंपल जांच के लिए एक दिन में लिए गए थे। वहीं कोरोना को लेकर अब तक 14323094 सैंपल की जांच की जा चुकी है।

होम आइसोलेशन में 3700 से अधिक मरीज
होम आइसोलेशन में कोरोना के 3708 मरीजों का उपचार जारी है। जबकि अस्पताल में कोरोना के इलाज के लिए 1338 मरीज भर्ती है। इसके अलावा कोविड केयर सेंटर में 21 और कोविड हेल्थ सेंटर में एक भी मरीज नहीं है। कोविड केयर सेंटर में 3 बेड पर वंदे भारत मिशन सहित बबल फ्लाइट से आने वाले यात्री क्वारंटाइन है।

कोरोना के सक्रिय मरीज 6600 के पार
दिल्ली में कोरोना के 6625 सक्रिय मरीज है। इसके अलावा अलग-अलग अस्पतालों में 4410 बेड खाली है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 1506 हो गई है। कोरोना के कुल 655834 मामले सामने आ चुके है। जिसमें 638212 मरीजों ने कोरोना को मात दी और संक्रमण की दर 4.58 फीसदी है। साथ ही 10997 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई। दिल्ली में कुल मृत्यु दर 1.68 फीसदी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें