ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRगुड न्यूज; अब दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में शाम को भी लगेगी ओपीडी, नई व्यवस्था कब से?

गुड न्यूज; अब दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में शाम को भी लगेगी ओपीडी, नई व्यवस्था कब से?

दिल्ली वालों के लिए एक गुड न्यूज है। दिल्ली के बड़े अस्पतालों में शुमार सफदरजंग अस्पताल में अब शाम को भी ओपीडी लगेगी। नई व्यवस्था किस तारीख से होगी लागू जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट...

गुड न्यूज; अब दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में शाम को भी लगेगी ओपीडी, नई व्यवस्था कब से?
Krishna Singhहिंदुस्तान,नई दिल्लीSat, 16 Sep 2023 07:22 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के लोगों के लिए एक राहत की खबर है। सफदरजंग अस्पताल की ओपीडी अब शाम को भी लगेगी। अस्पताल प्रशासन ने मरीजों के लिए शाम की ओपीडी यानि स्क्रीनिंग ओपीडी शुरू करने का फैसला लिया है। अस्पताल सूत्रों की मानें तो इमरजेंसी और नियमित ओपीडी में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वंदना तलवार ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेस में बताया कि आने वाले दिनों में अस्पताल में डॉग बाइट क्लीनिक का भी विस्तार किया जाएगा। इतना ही नहीं ब्लड जांच की प्रक्रिया को आसान बनाने की योजना भी है। 

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वंदना तलवार ने अस्पताल की भावी कार्ययोजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 25 सितंबर को स्क्रीनिंग ओपीडी का उद्घाटन किया जाएगा। मरीज पहली अक्टूबर से ओपीडी में डॉक्टरों से परामर्श ले सकेंगे। परिसर स्थित मेक शिफ्ट अस्पताल में नया ओपीडी ब्लॉक तैयार किया जा रहा है। अब मरीज सुबह साढ़े 11 बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक पंजीकरण कर सकेंगे। शाम की शिफ्ट के तहत डॉक्टर मरीजों को दोपहर 12 बजे से लेकर शाम छह बजे तक देखेंगे। शाम वाली शिफ्ट में मेडिसिन, बाल रोग और सर्जरी तीनों विभाग शामिल होंगे। 

आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि सफदरजंग अस्पताल की ओपीडी में रोजाना दस हजार के करीब मरीज आते हैं। अस्पताल में नियमित ओपीडी का समय जब खत्म हो जाता है तब मरीज इमरजेंसी का रुख करने के लिए विवश होते हैं। देश के इस बड़े अस्पताल में इमरजेंसी के जरिए रोजाना 1500 से दो हजार मरीज भर्ती होते हैं। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वंदना तलवार ने संवाददाताओं को बताया कि नियमित ओपीडी पर मरीजों के बोझ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। यही नहीं अस्पताल प्रशासन ने सुरक्षाकर्मियों की संख्या को बढ़ाने का भी फैसला लिया है। 

डॉ. वंदना तलवार ने बताया कि आने वाले दिनों में मरीजों को ब्लड जांच के लिए ज्यादा नहीं भटकना पड़ेगा। मरीजों को अब इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए एक ही इमारत में सभी विभागों की रक्त जांच की व्यवस्था की जाएगी। यही नहीं मरीजों को कंप्यूटराइज्ड रिपोर्ट उपलब्ध कराने की योजना पर भी काम चल रहा है। अस्पताल के गेट के बाहर अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम और सरकार से गुजारिश की जाएगी। अस्पताल में डॉग बाइट क्लीनिक का भी विस्तार किया जाएगा। अभी इमरजेंसी में ही मरीजों को एंटी रैबीज का पहला टीका लगता है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें