ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCRदेर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा जाफराबाद, दो भाई सहित चार घायल; Video

देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा जाफराबाद, दो भाई सहित चार घायल; Video

दिल्ली के जाफराबाद में सोमवार देर रात फायरिंग हुई। पिस्टल लेकर तीन बदमाश आए और चार लोगों को गोली मारकर भाग गए। घटना में दो सगे भाई घायल हो गए हैं।

देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा जाफराबाद, दो भाई सहित चार घायल; Video
Sneha Baluniवरिष्ठ संवाददाता,नई दिल्लीTue, 06 Jun 2023 10:17 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली का जाफराबाद सोमवार देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। इस घटना में दो भाईयों सहित चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोलीकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें कुछ बदमाश भागते नजर आ रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। जो लोग घायल हुए है उसमें से एक समीर के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस इस गोलीकांड की गैंगवार के एंगल से भी जांच कर रही है।

सीसीटीवी फुटेज में क्या दिखा

घटना के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि तीन युवक एक गली के अंदर जाते हैं। कुछ ही देर में वापस आते हैं तो उनके हाथ में पिस्टल होती है और वे फायरिंग शुरू कर देते हैं। इससे वहां अफरातफरी मच जाती है। गोली मारने के बाद सभी वहां से भाग जाते हैं।

हमारी किसी से लड़ाई नहीं

गोलीकांड में दो भाई घायल हुए हैं। पीड़ित युवकों की मां शायरा बानू ने कहा कि मेरे दो बेटों को गोली लगी है। उनकी किसी से भी कोई दुश्मनी या लड़ाई नहीं है। मैंने किसी को भी नहीं देखा। शुरुआती जानकारी के अनुसार, युवक अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। मां अंदर खाना बना रही थी। इसी दौरान कुछ लोग आए और फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज से इलाके में दहशत का माहौल बन गया।