दिल्ली में देर रात फायरिंग, हत्या का बदला लेने के लिए बाइक सवार दोस्तों पर चलाई गोली; एक की हालत गंभीर
हत्या का बदला लेने के लिए दिल्ली के बिंदापुर में बाइक सवार दो दोस्तों पर बदमाशों ने फायरिंग की। घटना में एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बिंदापुर इलाके में शुक्रवार देर रात हत्या का बदला लेने के लिए बाइक सवार बदमाशों ने दो दोस्तों पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जबकि दूसरे को मामूली चोट लगी थी। मामले की सूचना मिलने के बाद पहुंची बिंदापुर थाना पुलिस ने दोनों घायलों डीडीयू अस्पताल पहुंचाया और उनके बयान पर हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर, उपचार के बाद एक घायल कपिल को अस्पताल से घर भेज दिया गया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कपिल पर हत्या का केस चल रहा है। वह कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया है। ऐसे में पुलिस आशंका जता रही है कि हत्या का बदला लेने के लिए ही कपिल और उसके दोस्त प्रिंस पर फायरिंग की गई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल 25 वर्षीय प्रिंस अपने परिवार के साथ राजापुर गांव में रहता है। जबकि कपिल अपने परिवार के साथ मटियाला गांव का रहने वाला है। प्रिंस एक जिम में हेल्पर का काम करता था। पुलिस को दिए बयान में कपिल ने बताया है कि शुक्रवार देर रात वह अपने एक दोस्त के घर से लौट रहे थे। बाइक प्रिंस चला रहा था, जबकि कपिल पीछे बैठा था।
दोनों बिंदापुर डी ब्लॉक यस बैंक के पास पहुंचे तो बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर सामने से फायरिंग शुरू कर दी। गोली बाइक चला रहे प्रिंस को लगी और बाइक गिर गई। मौके से बदमाश फरार हो गए। कपिल बाइक गिरने के चलते घायल हो गए। रहगिरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां कपिल को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। जबकि प्रिंस का अभी उपचार किया जा रहा है। प्रिंस की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामले में कपिल के बयान पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के पास आरोपियों के बारे में कोई ठोस सुराग नहीं है।
कपिल पर दर्ज था हत्या का केस
पुलिस सूत्रो ने बताया कि घायल कपिल पर हत्या के आरोप में एक केस दर्ज है। जिसमें वह जेल भी गया था। कपिल कुछ दिनों पहले ही जेल से बाहर आया है। ऐसे में पुलिस आशंका जता रही है कि हो सकता है कि यह फायरिंग कपिल को निशाना बनाकर की गई हो। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हत्या का बदला लेने के लिए कपिल को धमकी भी दी जा रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।