ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRजेल में बंद मनीष सिसोदिया का सरकारी बंगला भी गया, कुर्सी पर बैठीं आतिशी को मिला

जेल में बंद मनीष सिसोदिया का सरकारी बंगला भी गया, कुर्सी पर बैठीं आतिशी को मिला

मनीष सिसोदिया का बंगला नंबर AB 17 मथुरा रोड अब नई शिक्षा मंत्री आतिशी को दिया गया है। बता दें कि सिसोदिया को सरकारी बंगाल 21 मार्च तक खाली करना होगा। मालूम हो कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया फि

जेल में बंद मनीष सिसोदिया का सरकारी बंगला भी गया,  कुर्सी पर बैठीं आतिशी को मिला
Swati Kumariलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीFri, 17 Mar 2023 10:36 PM
ऐप पर पढ़ें

मनीष सिसोदिया का बंगला नंबर AB 17 मथुरा रोड अब नई शिक्षा मंत्री आतिशी को दिया गया है। बता दें कि सिसोदिया को सरकारी बंगाल 21 मार्च तक खाली करना होगा।  मालूम हो कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया फिलहाल आबकारी मामले में ED की हिरासत में हैं। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को उनके परिवार के खर्च और उनकी पत्नी के मेडिकल खर्च के क्रमशः 40,000 रुपये और 45,000 रुपये के चेक पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दी। इसके अलावा सत्येंद्र जैन का बंगला सौरभ भारद्वाज को आवंटित किया है। 

गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद आतिशी मार्लेना ने मंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही उन्हें विभाग भी बांट दिए गए थे। आतिशी को छह विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, महिला एवं बाल विकास, ऊर्जा, आर्ट कल्चर व भाषा और टूरिज्म विभाग सौंपे गए हैं

गौरतलब है कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की ईडी रिमांड को पांच दिन बढ़ा दिया है। इसके बाद अब दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री 22 मार्च तक जेल में रहेंगे। बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने आज कोर्ट में मनीष सिसोदिया को पेश किया गया था। सिसोदिया की हिरासत आज खत्म हो रही थी। ईडी ने अदालत से सिसोदिया की सात और दिन की रिमांड मांगी थी।
 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें