Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi: Driver of OSD to President Ram Nath Kovind dies after tree falls on him
दिल्ली : पेड़ गिरने से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के OSD के कार चालक की मौत
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के एक विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के 36 वर्षीय कार चालक पर पेड़ गिर जाने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को कहा कि हादसा गुरुवार को राष्ट्रपति भवन के पास...
Praveen Sharma नई दिल्ली। भाषा, Sun, 17 May 2020 11:12 AM

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के एक विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के 36 वर्षीय कार चालक पर पेड़ गिर जाने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को कहा कि हादसा गुरुवार को राष्ट्रपति भवन के पास हुआ।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कार चालक अरशद वापस अपने घर जा रहा था। इस दौरान भारी बारिश शुरू होने के कारण वह बचाव के लिए एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। इस बीच अचानक उस पर पेड़ गिर गया, जिससे वह घायल हो गया। अरशद को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
उसके शव को मोर्चरी में रखा गया है और उसके नमूनों को कोरोना वायरस जांच के लिए भेजा गया है। उसका अंतिम संस्कार कोरोना वायरस रिपोर्ट के आधार पर किया जाएगा।
दिल्ली विधानसभा चुनाव और दिल्ली चुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।