शिक्षकों को फिनलैंड भेजने का मामला: LG के टेबल पर अटकी है फाइल; सिसोदिया ने दावा कर फिर लिखा खत
मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फ़िनलैंड भेजने की फ़ाइल 20 जनवरी से LG साहब की टेबल पर अटकी पड़ी हैं। मैंने उनसे पुनः अनुरोध किया है कि इस पर जल्द अपनी सहमति दें।

इस खबर को सुनें
दिल्ली के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने का मुद्दा अभी नहीं सुलझा है। अब दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर उपराज्यपाल वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखी है। इस खत के जरिए सिसोदिया ने अपनी मांग दोहराते हुए कहा कि शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेजे जाने की अनुमति दें। सिसोदिया ने उपराज्यपाल को लिखी चिट्ठी को ट्वीट करते हुए कहा, 'दिल्ली सरकार के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फ़िनलैंड भेजने की फ़ाइल 20 जनवरी से LG साहब की टेबल पर अटकी पड़ी हैं। मैंने उनसे पुनः अनुरोध किया है कि इस पर जल्द अपनी सहमति दें। फ़ाईल रोकने और घुमाने के चक्कर में ट्रेनिंग का अगला राउंड भी रद्द होने के कगार पर है।'
शिक्षकों को फिनलैंड भेजने के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की सरकार और उपराज्यपाल पर कई आरोप पहले ही लगा चुकी है। केजरीवाल सरकार का तर्क है कि स्कूली शिक्षकों को विदेशों में सबसे अच्छा अनुभव मिलेगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस मुद्दे पर कह चुके हैं कि चार पुल कम और चार सड़के कम बना सकते हैं लेकिन हमें अपने शिक्षकों को बेहतर प्रशिक्षण के लिए विदेश जाने देना चाहिए। इससे ना सिर्फ दिल्ली की शिक्षा प्रणाली में सुधार होगा बल्कि विदेश के बच्चे भी यहां पढ़ने आएंगे। दिल्ली सरकार का यह भी तर्क है कि इससे शिक्षकों को सीखने का बेहतर अनुभव देना है।
दिल्ली सरकार यह आरोप लगातार लगा रही है कि उपराज्यपाल ने शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजे जाने संबंधित फाइल को रोक रखा है। यह मुद्दा कुछ दिनों पहले दिल्ली विधानसभा के सत्र में भी उठा था। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल पर लगभग बिफरते हुए कह दिया था कि वो दिल्ली सरकार के कामकाज में रोड़े अटकाते हैं। केजरीवाल ने कहा था कि कौन एलजी, कहां से आ गया, हमारे सिर पर बैठा दिया। हालांकि, उपराज्यपाल वीके सक्सेना के कार्यालय की तरफ से यह पहले ही साफ किया जा चुका है कि शिक्षकों को फिनलैंड भेजे जाने से संंबंधित फाइल नहीं रोकी गई है।