ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRCylinder Blast: दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट से 5 लोग घायल, उखड़ गए घर के खिड़की दरवाजे

Cylinder Blast: दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट से 5 लोग घायल, उखड़ गए घर के खिड़की दरवाजे

पुलिस ने पाया कि एक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिसमें पांच लोग घायल हो गए हैं। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और सामान भी जल गया है।

Cylinder Blast: दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट से 5 लोग घायल, उखड़ गए घर के खिड़की दरवाजे
Swati Kumariहिंदुस्तान टाइम्स,नई दिल्लीWed, 01 Nov 2023 03:54 PM
ऐप पर पढ़ें

Cylinder Blast In Delhi: दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पालम विहार में मंगलवार देर शाम रसोई गैस सिलेंडर फटने के बाद लगी आग में एक ही परिवार के चार लोगों सहित पांच लोग घायल हो गए। बुधवार को पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी है। घायलों की पहचान द्वारका के पालम विहार निवासी राधे श्याम, राम भरोसे, चंद्र, सत्य नारायण और अनिल के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात 10 बजे एक बिल्डिंग के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी द्वारका साउथ पुलिस स्टेशन को मिली।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि एक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिसमें पांच लोग घायल हो गए हैं। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और सामान भी जल गया है। सिलेंडर फटने से तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनका सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है।

द्वारका सेक्टर 6 के पालम विहार इलाके में एक आवासीय इमारत की तीसरी मंजिल पर रात करीब 10 बजे गैस सिलेंडर विस्फोट हुआ। आग तेजी से चौथी मंजिल के एक हिस्से में भी फैल गई। पुलिस ने घायल परिवार के सदस्यों की पहचान राधे श्याम और उनकी पत्नी चंद्रा, राम भरोसे और सत्य नारायण के रूप में की है। घायल किरायेदार की पहचान उसके पहले नाम अनिल से हुई।

वरिष्ट अधिकारी ने कहा, 'शुरुआती जांच में ऐसा लगा कि तीसरी मंजिल पर खाना बनाने वाले गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ और आग लग गई। आग चौथी मंजिल तक फैल गई, जहां किराएदार के तौर पर रह रहा एक व्यक्ति भी घायल हो गया। डीसीपी वर्धन ने कहा, 'विस्फोट और आग के कारण तीसरी मंजिल पर रहने वाले परिवार के चार सदस्य भी घायल हो गए।'

डीसीपी वर्धन ने कहा कि इमारत का फोरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा निरीक्षण किया गया है। द्वारका साउथ पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 285 और 337 के तहत आग के मामले में लापरवाही बरतने और दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालकर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया था। आगे की जांच जारी है।'
 


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें