दिल्ली में मंदिर गई छह साल की बच्ची लापता, सुबह तालाब में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली में एक बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बच्ची एक अन्य लड़की के साथ मंदिर गई थी। सुबह तलाशी के दौरान दादा बुद्धे का मंदिर, बुधपुर के तालाब में बच्ची की डेड बॉडी बरामद की गई।
दिल्ली में एक बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की घटना सामने आई है। बताया जाता है कि बच्ची एक अन्य लड़की के साथ मंदिर गई थी। दूसरी बच्ची तो घर आ गई, लेकिन रेशमा नाम की बच्ची घर नहीं पहुंची। इसके बाद बच्ची के माता पिता ने उसकी तलाश शुरू की। सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान करीब 10 बजे दादा बुद्धे का मंदिर, बुधपुर के तालाब में बच्ची की डेड बॉडी बरामद की गई। अब पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बच्ची की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराने के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया जा रहा है।
पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि बच्ची के माता-पिता की ओर से शिकायत मिली थी कि दोनों काम पर गए थे। शाम को करीब सात बजे जब उसका पति काम पर से लौटा था तो उसने देखा कि उसकी बेटी रेशमा घर पर नहीं है। उसने आस-पास पूछा तो उसको पता चला कि रेशमा 3 साल की बच्ची के साथ मंदिर गई है। बाद में दूसरी बच्ची जब घर आ गई। परिजनों ने देखा की उसकी बेटी रेशमा अभी भी घर नहीं लौटी है।
इसके बाद परिजनों ने बच्ची की खोजबीन शुरू की। बच्ची जब नहीं मिली तब परिजनों की ओर से 4 एवं 5 अगस्त की दरम्यानी रात को धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कराया गया। इसमें बच्ची के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और छह वर्षीय लापता बच्ची की तलाश शुरू की गई। सबसे पहले बच्ची को उसके घर के आसपास खोजबीन की गई।
पुलिस ने सुबह भी सर्च ऑपरेशन चलाया। इस तलाशी अभियान के दौरान करीब 10 बजे दादा बुद्धे का मंदिर बुधपुर के तालाब में एक डेड बॉडी मिली। शव पर कोई चोट के निशान नहीं थे। पुलिस के मुताबिक, बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न की आशंका को दूर करने के लिए पोस्टमार्टम कराने के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया जा रहा है। बीजेआरएम अस्पताल के एमएस से वीडियोग्राफी के तहत पोस्टमार्टम कराने के लिए मेडिकल बोर्ड के गठन का अनुरोध किया गया था। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।