ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ NCRपार्किंग कर्मी ने मांगे पैसे तो PT टीचर ने बैट से पीटा; रीढ़ की हड्डी टूटी, अब बेड पर रहने को मजबूर

पार्किंग कर्मी ने मांगे पैसे तो PT टीचर ने बैट से पीटा; रीढ़ की हड्डी टूटी, अब बेड पर रहने को मजबूर

दक्षिण दिल्ली में नशे में धुत व्यक्ति ने बैट से हमला कर के एक कर्मचारी को इस कदर बेरहमी से पीटी की उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया। अब उस गरीब कर्मी को बिस्तर पर रहना होगा।

पार्किंग कर्मी ने मांगे पैसे तो PT टीचर ने बैट से पीटा; रीढ़ की हड्डी टूटी, अब बेड पर रहने को मजबूर
Krishna Singhभाषा,नई दिल्लीSun, 05 Feb 2023 03:24 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार में पीवीआर प्रिया में नशे में धुत एक शख्स ने पार्किंग का बिल मांगने पर बैट से कर्मचारी को इस कदर बेरहमी से पीट दिया। हमले के पीड़ित विकास ठाकुर को अब सिर की सर्जरी के बाद छह महीने तक बिस्तर पर रहना होगा। उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है। चिकित्सक से बात करने वाले एक रिश्तेदार ने इस बात की जानकारी दी।

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार में पीवीआर प्रिया में 60 रुपये शुल्क देने के लिए कहे जाने पर पार्किंग स्थल कर्मचारी पर आरोपी ने बेरहमी से हमला कर दिया था। आरोपी एक निजी स्कूल में पीटी शिक्षक के रूप में काम करता है। 34 वर्षीय विकास ठाकुर के चाचा सुभाष सिंह ने कहा कि चिकित्सकों ने हमें सुबह बताया कि विकास ठाकुर को चलने में कम से कम छह महीने लगेंगे।

सुभाष सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उन्होंने उसके सिर के दोनों तरफ दो सर्जरी की हैं। सर्जरी सफल रही। ठाकुर की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है। वह अर्धचेतन है, लेकिन अपने हाथों से जवाब दे रहा है। वह बोलने में सक्षम नहीं है। अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि मरीज की सर्जरी हुई है और वह इस समय आईसीयू में है। उसकी हालत स्थिर है। सुभाष सिंह दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार इलाके में उस पार्किंग में सुपरवाइजर हैं, जहां यह घटना हुई थी। 

सुभाष सिंह ने कहा- ठाकुर पहले किशनगढ़ में एक ड्राइवर के रूप में काम करता था। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के दौरान नौकरी से निकाले जाने के बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया था। बाद में, वह अपने घर वापस चला गया। ठाकुर तीन-चार महीने पहले दिल्ली लौटा था। उसे पार्किंग स्थल के कर्मचारी के तौर पर नौकरी मिली थी। वह अतिरिक्त पैसे कमाने के लिए अपने खाली समय में ड्राइविंग भी करता है। विकास बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है।