Delhi Crime : कर्जदारों से परेशान होकर पति ने ली पत्नी की जान, 3 महीने पहले हुए थे जुड़वां बच्चे
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी ने नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये लिए थे, जिसके चलते कर्जदार उसके घर पर आकर परेशान कर रहे थे। इसी वजह से उसने पत्नी की हत्या कर दी।

इस खबर को सुनें
राजधानी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में एक युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी ने 32 वर्षीय अर्चना की हत्या के बाद खुद ही उसके मायके और पुलिस को फोन कर हत्या की जानकारी दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची हर्ष विहार थाना पुलिस ने योगेश कुमार को शव के पास से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस की शुरुआती जांच में आरोपी ने बताया है कि उसकी पत्नी ने नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये लिए थे, जिसके चलते कर्जदार उसके घर पर आकर परेशान कर रहे थे। इसी वजह से उसने पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि योगेश दुर्गा मंदिर वाली गली, सुशीला गार्डन में रहता है। दोनों की शादी को सात साल से अधिक का समय हो गया था। रविवार रात को उसने पुलिस को कॉल कर बताया कि उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है। पुलिस उसके घर पर पहुंची। जमीन पर अर्चना का शव पड़ा था। उसके गले में चुन्नी का फंदा लगा हुआ था। योगेश भी वहीं मौजूद था। पुलिस पूछताछ के दौरान उसने बताया कि झगड़ा होने के बाद उसने पहले पत्नी का गला दबाया और बाद में चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी ने नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये ले लिए थे। कर्जदार रोजाना ही घर आकर हंगामा करते थे।
हत्या को आत्महत्या में बदलना चाहता था आरोपी : पुलिस को दिए बयान में योगेश ने बताया कि अर्चना की हत्या के बाद वह उसे आत्महत्या का रूप देना चाहता था। उसने हत्या के बाद पहले अर्चना के गले में चुन्नी बांधी और पंखे से लटकाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों पंखे मुड़ गए। इसके बाद उसने अर्चना के मायके फोन कर बताया कि उसने आत्महत्या कर ली है। बाद में पता नहीं क्या हुआ कि योगेश ने खुद पुलिस को फोन कर बता दिया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है।
अर्चना ने खोली थी प्लेसमेंट एजेंसी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अर्चना पहले आंगनबाड़ी में नौकरी करती थी। वहां से नौकरी छोड़ने के बाद उसने दुर्गापुरी चौक पर अपनी प्लेसमेंट एजेंसी खोल ली थी, जबकि, योगेश अशोक नगर इलाके में साइबर कैफे चलाता है।
तीन महीने पहले जुड़वा बच्चे का पिता बना था
परिजनों ने बताया कि अर्चना और योगेश की वर्ष 2015 में शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों के यहां कोई बच्चा नहीं हुआ। अभी तीन माह पहले ही अर्चना ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। योगेश भी बहुत खुश था, लेकिन बढ़ते कर्ज के बीच वह तनाव में रहने लगा और उसने पत्नी की हत्या करने की ठान ली।